भारत में पहली बार मिली एक ऐसी कोकीन कि NCB के भी उड़ गये होश

Spread the love

खबर मुंम्बई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से है जहाँ पर NCB ने एक शातिर महिला को 13 करोड़ के ब्लैक कोकीन के साथ गिरफतार किया है। NCB के अधिकारी ने जानकारी दी है की ब्लैक कोकीन का पता लगाना काफी मुशकिल होता है, इसकी गंध का पता खोजी कुत्ते भी नही लगा पाते है। भारत मे पहली बार ब्लैक कोकीन का मामला सामने आया है।

More Than 300 Kg Of Cocaine Recovered At Tuticorin Port Read Story | DRI ने की बड़ी कार्रवाई, तूतीकोरिन पोर्ट पर 300 किलो से अधिक कोकीन बरामद

इस कोकीन की गंध बाकी कोकीनो से काफी अलग होती है। ब्लैक कोकीन की खासियत यह भी है की वह स्कैनिंग मे भी नहीं पकड़ी जाती।
NCB अधिकारियों नें बताया की खोजी कुत्तो और एजेंनसियों की आँख मे धूल झोंकने के लिय महिला तस्कर नें कोकीन को एक कैमिकल मे मिलाकर उसका रंग बदल दिया था और और उसकी गंध भी बदल दी थी जिससे खोजी कुत्ते भी चकमा खा जाए। यह पहली बार है जब भारत मे इस तरह के कोकीन की घटना को अंजाम देने की कोशिश को NCB ने नाकाम कर दिया है।

नया नहीं है कोच्चि का कोकीन कनेक्शन - kochi cocaine connection - AajTak

NCB के मुंम्बई जोनल डायरेकटर अमित घावटे ने बताया कि इस मामले में मुंम्बई एयरपोर्ट और गोवा से कुल दो लोग गिरफतार किये गय़े है। NCB ने जिस कोकीन को बरामद करा उस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 13 करोड़ रुपय की बताई जा रही है। भारत में दूसरे देशों से नशे की सामर्गी और अन्य मादक पदार्थ तस्करी कर लाने के मामले रोज सामने आते रहते हैं, जिनको जांच एजेंसियां समय-समय पर एक्सपोज करती रहती है। अधिकारी ने जानकारी दी है कि NCB ने नाइजीरिया के एक नागरिक को गोवा से गिरफ्तार किया जिस पर विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थ की आपूर्ती करने का आरोप है। कोकीन में अन्य पदार्थ मिलाकर उसे ब्लैक कोकीन बनाया जाता है ताकी धातु मोल्ड के रुप में या किसी और स्वरुप में उसकी तस्करी की जा सके और माधक पदार्थ को एजेंनसियों की नजर से बचाया जा सके।

 373 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

4G SIM में चलेगा 5G या खरीदना होगा नया सिम कार्ड और फोन: जानिए हर सवाल का जवाब

Sat Oct 1 , 2022
Spread the loveभारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आधिकारिक तौर पर 5G launch कर दिया है। आने वाले कुछ सालों में पूरे भारत में 5G services मिलना शुरू हो जाएंगी। रिलायंस जियो के साथ एयरटेल ने बताया कि जल्द ही 5G सर्विसेस को देशभर में रोलआउट किया जाएगा। […]

You May Like