विदेश मंत्री S. Jaishankar ने पाकिस्तानी पत्रकार को आतंकवाद पर दिया जवाब, ‘आप गलत मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं’

Spread the love

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हाजिर जवाबी के मुरीद पाकिस्तान में भी हैं। उनका बेबाक रवैया हर किसी को आकर्षित करता है, वो चाहे भारतीय हों या दुनिया के किसी और देश के लोग। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फिर से अपनी बेबाकी से दुनिया को मुरीद बना लिया है।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से दक्षिण एशिया खासकर भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आतंकवाद और संघर्ष को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि आप गलत मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप यह पूछते हैं कि ये सब कब तक जारी रहेगा तो इसका जवाब पाकिस्तान के ही मंत्री दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि ‘दुनिया बेवकूफ नहीं है और न ही पाकिस्तान की हरकतों को भूलने वाली है। इसलिए पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए।’ एस. जयशंकर ने ये बातें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही हैं। बता दें भारत ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए जितनी भी कोशिशें कर ले, लेकिन दुनिया अब बहकावे में नहीं आने वाली। क्योंकि सबको पता चल चुका है कि आतंकवाद की जननी कौन है। इसलिए मेरी सलाह तो यह है कृपया ढंग के काम करें और अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करें, कृपया वो करें जो आज दुनिया कर रही है- आर्थिक विकास, प्रगति, विकास।’ जयशंकर ने कहा कि ‘आशा करता हूं कि आपके चैनल के जरिए यह संदेश वहां (पाकिस्तान को) पहुंच जाएगा।’

यह भी पढ़ें : iPhone पार्ट्स के प्लांट में रोजगार के मौके, 45 हजार कर्मचारियों को नौकरी देगा Tata Group

 279 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bilkis Bano Case : दोषियों की रिहाई के खिलाफ पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

Sat Dec 17 , 2022
Spread the loveगुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो के दोषियों की समय से पहले रिहाई के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बिलकिस बानो ने अपनी याचिका में 11 दोषियों को रिहा करने के फैसले को चुनौती […]

You May Like