भारतीय मूल के पूर्व ब्रितानी मंत्री आलोक शर्मा हुए ‘Knighthood’ की उपाधि से सम्मानित, COP26 अध्यक्षता के दौरान दिया था अहम योगदान

Spread the love

बोरिस जॉनसन सरकार के दौरान मंत्री रहे भारतीय मूल के आलोक शर्मा को ब्रिटेन में प्रतिष्ठित ‘नाइटहु़ड’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है। आगरा में जन्मे 55 वर्षीय आलोक शर्मा को ब्रिटेन की COP26 अध्यक्षता की देखरेख करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में उनके योगदान के लिए नाइटहुड दिया गया है। ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) पिछले साल स्कॉटलैंड में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया गया था। आलोक शर्मा सम्मेलन के अध्यक्ष थे। COP21 के पेरिस समझौते के बाद पहली बार इस सम्मेलन में पार्टियों से जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में बढ़ी हुई प्रतिबद्धताओं की अपेक्षा की गई थी।

आलोक शर्मा कौन है?

उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्में आलोक शर्मा पूर्व ब्रिटिश मंत्री है। उनका नाम सर्वोच्च ब्रिटिश सम्मान पाने वाले विदेशी लोगों की सूची में रखा गया है। शर्मा पहले व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति के राज्य सचिव थे और फरवरी 2020 और 8 जनवरी, 2021 के बीच COP 26 के अध्यक्ष थे। आलोक के अलावा इस सूची में 30 से अधिक भारतीय मूल के लोगों को सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में वाराणसी में पले-बढ़े कैम्ब्रिज के प्रोफेसर पार्थ सारथी दासगुप्ता (Partha Sarathi Dasgupta) को सम्मानित किया गया है।

30 से अधिक भारतीय मूल को किया गया सम्मानित

किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III ) द्वारा नए साल के मौके पर लंदन में जारी की गई सम्मान सूची के अनुसार, इस लिस्ट में भारतीय मूल के प्रचारकों, अर्थशास्त्रियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और परोपकारी लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि ये सम्मान ब्रिटेन में अविश्वसनीय जन सेवा के लिए ब्रिटेन के राजा द्वारा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने सर्दी में टी-शर्ट के सवाल का दिया जवाब, BJP-RSS को बताया गुरु

 281 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KGF डायरेक्टर प्रशांत नील का बड़ा प्रोजेक्ट, आमिर खान और जूनियर एनटीआर साथ आएंगे नजर

Sat Dec 31 , 2022
Spread the loveआमिर खान ने इस साल नवबंर में अनाउंस किया था कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और अब परिवार के साथ वक्त बिताएंगे। साथ ही सिर्फ फिल्मों के प्रोडक्शन पर ध्यान देंगे। लेकिन लगता है कि ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील इसके मूड में नहीं हैं। […]

You May Like