भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Salim Durani का 88 की उम्र में निधन, लोगों की डिमांड पर जड़ते थे छक्के, बाद में बने एक्टर

Spread the love

फिल्म के किसी नायक की तरह आकर्षक लगने वाले, खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए जाने जाने वाले 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. उनके परिवार के निकट सूत्रों ने उनकी निधन की सूचना की पुष्टि की. सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था।

Image

वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित भी चल रहे थे। वहीं इसी साल जनवरी में वे घर पर गिर गए थे। इस घटना में उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी। जानकारी दें कि सलीम दुर्रानी पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें 1960 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Image

उनके क्रिकेट रिकॉर्ड कि बात करें तो उन्होंने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले और 1202 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए। दुर्रानी ने अपने करियर में 755 शानदार विकेट लिए हैं। 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में वे जीत के हीरो भी रहे थे। उन्होंने कोलकाता और चेन्नई टेस्ट में 8 और 10 विकेट चटकाए थे।

Image

बता दें कि दुर्रानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने कुल 1202 रन बनाए। इन 1202 रनों में एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने करियर में कुल 75 विकेट भी लिए। सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान में हुआ था। वहीं 8 साल की उम्र में ही उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आ गया। बाद में बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था।

Image

जानकारी दें कि, सलीम दुर्रानी ने साल 1960 से 1970 के दशक में एक शानदार और बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। साल 1960 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। ऐसा माना जाता है कि वह दर्शकों के कहने पर छक्का मारने के लिए मशहूर थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Image

खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ फिल्म में किया काम

अपने जमाने की खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी (salim durani and parveen babi) के साथ सलीम दुर्रानी ने फिल्म में भी काम किया है. 1973 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद दुर्रानी ने ‘चरित्र’ नाम फिल्म में काम किया जिसमें उनकी हीरोइन परवीन बाबी थीं।

Parveen Babi Vs Salim Durani: When Famous Cricketer framed Danny Kabir bedi  and mahesh bhatt Ex as poor, Actress replied in this way - उसे तो खाने के  भी लाले पड़े थे-

यह भी पढ़ें : UP में अब नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास और अमेरिकी वर्चस्व, बदल दिया गया सिलेबस

 289 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Myanmar के रास्ते फिर भारत में घुसने के फिराक में 'ड्रैगन'! सैटेलाइट तस्वीरों में ... कोको द्वीप पर दिखा चीन का सीक्रेट सैन्य अड्डा!

Sun Apr 2 , 2023
Spread the loveअंडमान निकोबार के करीब म्यांमार का कोको द्वीप आईलैंड एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। लंबे समय से भू-राजनीतिक षड्यंत्र का विषय रहे कोको द्वीप को लेकर एक स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस ने बड़ा दावा किया है। चैथम हाउस का कहना है कि हाल […]

You May Like