Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बदली गई जेल, आज याचिका पर आ सकता है फैसला

Spread the love

Dhananjay Singh: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी खत्म हो चुका है। इसी बीच जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज यानी शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सकता है।

धनंजय ने जौनपुर की स्पेशल कोर्ट से मिली 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में पिछले महीने याचिका दाखिल की थी। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 25 अप्रैल को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। हाईकोर्ट से अगर धनंजय सिंह को राहत मिल गई और सजा पर रोक लग गई तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकेगा।

बता दे कि अपहरण के एक मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा मिली थी। धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सजा पर रोक लगाई जाने और अंतिम फैसला आने तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान धनंजय के वकीलों ने कहा कि उनका मुवक्किल सियासी साजिश का शिकार हुआ है। धनंजय को अगर हाईकोर्ट से राहत मिल गई तो वह लोकसभा का चुनाव खुद ही लड़ेगा। धनंजय ने फिलहाल जौनपुर सीट पर अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बीएसपी से टिकट दिलाया है।

जौनपुर सीट पर नामांकन 29 अप्रैल से शुरू

दरअसल, धनंजय सिंह जौनपुर जिला कारागार में बंद है। मिली जानकारी के अनुसार, धनंजय सिंह जेल से ही चुनाव प्रचार की तैयारियां कर रहा था। इसलिए अब धनंजय सिंह को बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जौनपुर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। इसके बाद 25 मई को मतदान होना है। बीजेपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है। वहीं, बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नीर श्रीकला को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ और मिथुन राशि सेहत पर दें ध्यायन, इन 2 राशि के लोग मेहनत के बाद करें आराम

 105 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi News: अवैध तरीके से होटल में घुसे पाकिस्तानी, सूचना मिलने से मचा हड़कंप

Sat Apr 27 , 2024
Spread the loveDelhi News: दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसी में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज स्थित टुडे इंटरनेशनल होटल में 60 से 70 पाकिस्तानी रुके हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई। […]

You May Like