Rajasthan News: नौजवानों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Spread the love

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कुंवारे नौजवानों को शादी करवाने का झांसा देता है। फिर लड़कियों से मिलवाने के लिए उन्हें पंजाब बुलाता है। यहां नौजवानों का अपहरण कर उनका जबरन अश्लील वीडियो बनाया जाता है। इसके बाद में उन्हें ब्लैकमेल करके पैंसों की डिमांड की जाती है। बीकानेर का एक युवक इसी तरह की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ। वो कुछ दिन से लापता था। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस की दी। जांच में पंजाब के शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जिन्होंने युवक का अपहरण कर लिया था।

कहां का है मामला?

मामला बीकानेर के जामसर इलाके का है। यहां रहने वाला फुसाराम मार्च को घर से यह कहकर निकला कि वो लूणकरनसर जा रहा है। लेकिन वो वहां न जाकर पंजाब पहुंच गया। युवक के परिजनों ने फिर उसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की। लेकिन फुसाराम का फोन बंद आ रहा था। परिजन परेशान हो गए तो सीधे थाने जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक की लास्ट लोकेशन पता लगवाई।

तब पता चला कि युवक लूणकरनसर नहीं, बल्कि पंजाब पहुंच गया था। पंजाब के मोगा में युवक का फोन स्विच ऑफ हुआ था। पुलिस ने युवक की कॉल डिटेल निकलवाई। तब उसमें पता चला कि उसकी पंजाब के नंबरों पर बात हुई थी। पुलिस ने उन नंबरों को सर्विलांस टीम के पास जांच के लिए भेजा। जो लोकेशन पता चली पुलिस वहां पहुंची तो फुसाराम उन्हें मिल गया। उसका अपहरण कर लिया गया था।

पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने युवक का अपहरण करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तब फुसाराम ने बताया कि इन लोगों ने उसे लालच दिया था कि वो उसकी शादी करवा देंगे। क्योंकि फुसाराम की शादी हो नहीं पा रही थी, इसलिए वो उनके झांसे में आ गया। फिर उन्होंने लड़की से मिलवाने की बात कहकर फुसाराम को पंजाब के मोगा बुला लिया। जब फुसाराम वहां पहुंचा तो उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके साथ क्या होने वाला है। उन्हीं पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया जिन्होंने उसे बुलाया था। फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसे ब्लैकमेल करके पैसों की डिमांड करने लगे। लेकिन समय रहते पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में अनूपगढ़ का परमजीत सिंह, हनुमानगढ़ के मसीतावाली की नरेंद्र कौर, पंजाब के फिरोजपुर का भुपेंद्र सिंह बावरी, अबोहर के चुन्नीलाल सिंह और फिरोजपुर के बलदेव सिंह शामिल हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वो ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी पुलिस ने की बेरहमी की हदें पार, वायरल हुआ वीडियो

 79 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Online Scam: फर्जी ऑनलाइन बैंकिंग मैसेज से रहे सावधान, Delhi Police ने बताई आसान ट्रिक

Sat Apr 6 , 2024
Spread the loveOnline Scam: आजकल ऑनलाइन ठगी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही नए-नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी सामने आ रहा है। ऐसे लोगों से बचने के लिए कई सरकारी विभाग लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस […]

You May Like