Sanjeev Jeeva Murder: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पहुंची Supreme Court, अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांगी इजाजत

Spread the love

लखनऊ: लखनऊ कोर्ट में बुधवार को हुए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी द्वारा दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान यूपी सरकार के पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के अनुसार जो मामला है, उसमें केस के मेरिट पर बहस की जाए। इसके अलावा यूपी सरकार की तरफ से पेश वकील ने कहा आज गैंगेस्टर जीवा का अंतिम संस्कार नही होना है।

Sanjeev Jeeva Murder Case: गैंगस्टर की फरार पत्नी SC पहुंची

इसके अलावा यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मानवता के आधार पर पायल महेश्वरी को उसके पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त दी जा सकती है। यूपी सरकार ने कहा कि जीवा की पत्नी को दूसरी कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जीवा की पत्नी को मामले में अतिरिक्त हल्फ़नामा आज दाखिल करने को कहा है। बता दें कि जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर आज याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही इस याचिका पर सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी से अपनी याचिका की कॉपी उत्तर प्रदेश सरकार के वकील को देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में गैंगेस्टर जीवा की पत्नी ने कहा है, ‘उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए मुझे गिरफ्तार ना किया जाए।’ इसके अलावा पायल महेश्वरी ने अपने पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। बता दें कि गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमलावर ने संजीव जीवा को मारने के लिए 6 गोलियां चलाईं

इस हमले में दो अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि कथित हमलावर को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अधिवक्ता की पोषाक पहन रखी थी और उसने छह गोलियां चलाईं। जीवा (48) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। वह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था। उस पर हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के दो दर्जन मामले दर्ज थे।

अदालत में पेशी के दौरान संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘लखनऊ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो साल की एक लड़की और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी है। उन्होंने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है, जबकि पुलिस कांस्टेबल के दाएं पैर में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है।

जौनपुर का रहने वाला है संजीव जीवा का हत्यारा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार कथित हमलावर की पहचान विजय यादव (24) के रूप में की गई है जो जौनपुर जिले के केराकत पुलिस थाना अंतर्गत सर्की सुल्तानपुर गांव का निवासी है। वह एक शादी में शामिल होने 10 मई को अपने गांव आया था और अगले दिन लखनऊ वापस लौट गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यादव के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि एक मामला शादी के लिए एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आजमगढ़ के देवगांव पुलिस थाना में दर्ज है।

सीएम योगी ने SIT गठित करने का दिया निर्देश

उसके खिलाफ 2016 में दर्ज इस प्राथमिकी में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत भी आरोप लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि विजय के खिलाफ दूसरा मामला सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोपों से जुड़ा है, जो 2020 में केराकत पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष कार्य बल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया है और एसआईटी को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें : http://Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जीवा को मारी थीं 6 गोलियां

 437 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनाडा में इंदिरा गांधी की झांकी पर बोले S Jaishankar, कहा- कनाडा के लिए ठीक नहीं

Thu Jun 8 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दृश्य को दिखाया गया है। जिस पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने निंदा की। गुरुवार (8 जून) को डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत और कनाडा के संबंधों के लिए ऐसी […]

You May Like