दुनिया के टॉप 25 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए Gautam Adani, अब शीर्ष 10 में नहीं है कोई भारतीय

Spread the love
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक समय एशिया के सबसे धनी और दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज गौतम अदाणी इस लिस्ट में लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शॉर्ट सेलिंग तूफान में फंसने के बाद अब उनका नाम दुनिया के 25 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में भी नहीं हैं। अंबानी की टोटल नेटवर्थ अब घटकर 42.7 अरब डॉलर रह गई है।

इस स्थान पर फिसले Gautam Adani

ब्लूमबर्ग बिलियेनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में वह फिसलकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की संपत्ति में करीब 75 अरब डॉलर की जबरदस्त कमी आई है. इस साल वह सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले धनकुबेरों में से एक हैं. इस साल उनकी संपत्ति में करीब 77.9 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

ये धनकुबेर अडानी से आगे निकले

रईसों की लिस्ट में अब 28 धनकुबेर अडानी से आगे हैं जो पिछले साल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे स्थान तक पहुंच गए थे. Giovanni Ferrero & family अडानी से ठीक आगे हैं और ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 28वें स्थान पर काबिज है. उनकी कुल संपत्ति 42.9 अरब डॉलर आंकी गई हैं. इसी तरह Phil Knight & family 45.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 27वें स्थान पर है. Michael Dell 48.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 26वें स्थान पर हैं।

अब शीर्ष 10 धनकुबेरों में नहीं है कोई भारतीय

ब्लूमबर्ग के लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इस समय कोई भारतीय नहीं हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 81.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें स्थान पर हैं।

Bernard Arnault हैं टॉप पर

फ्रांस के Bernard Arnault 189 अरब डॉलर की टोटल नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इसके बाद अमेरिका एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 183 अरब डॉलर आंकी गई है।

 279 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow : अमौसी एयरपोर्ट पर आज रात से 11 जुलाई तक रात की सारी उड़ानें रहेंगी बंद...

Thu Feb 23 , 2023
Spread the loveलखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रात की सारी उड़ाने बन्द कर दी गई है। आपको बता दें की  रनवे के टर्निग पैड की परत उखड़ गई है. जहां पर जहाज अपनी पूरी ताकत के साथ उड़ान भरने के लिए इंजन को पूरी ताकत के साथ चलाता […]

You May Like