BJP की वजह से तेजी से बढ़ रही है Gautam Adani की सम्पत्ति? एक टीवी शो में दिया जवाब

Spread the love

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने एक टीवी शो में कहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में उनकी संपत्ति बढ़ने की जो वजह बताई जा रही है वह पूरी तरह राजनीतिक है. गौतम अडानी ने कहा है कि उनकी सफलता का एक ही फार्मूला है मेहनत. उन्होंने कहा है कि कारोबार में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता. गौतम अडानी की तेजी से बढ़ती संपत्ति से सभी लोग अचंभित हैं. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके पैसा कमाने का फार्मूला क्या है, उन्होंने यह कैसा फार्मूला बना रखा है?

Image

भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकी का फायदा उठाकर अपना कारोबार बढ़ाने में मदद हासिल की है. गौतम अडानी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि देश के 22 राज्यों में उनकी कंपनी का कामकाज चल रहा है, हर जगह बीजेपी की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कंपनी की तरक्की के पीछे उसके स्टाफ, उसके कामकाज के तरीके और कामकाज करने में मुनाफा कमाने की क्षमता का योगदान होता है।

हाल में ही एक टीवी शो में देश के सबसे अमीर शख्स से यह सवाल पूछा गया था. गौतम अडानी ने इसके जवाब में कहा, “यह कोई मैथमेटिक्स या फिजिक्स नहीं है. बिजनेस और प्रैक्टिकल लाइफ में एक ही फार्मूला काम आता है, यह फार्मूला है मेहनत।”

उन्होंने कहा कि उन पर परिवार, अडानी ग्रुप की टीम और भगवान का आशीर्वाद है. Gautam Adani ने कहा है कि वे अच्छी नियत से काम करते हैं. गौतम अडानी ने इस शो में कहा, “अगर आप अच्छी नियत और मेहनत से काम करो तो ऊपरवाला आपकी मदद करता है।”

गौतम अडानी ने कहा है कि अडानी ग्रुप की संपत्ति बढ़ने की एकमात्र वजह यह है कि देश तरक्की कर रहा है. भारत की जीडीपी ग्रोथ से कदमताल करते हुए अडानी ग्रुप की संपत्ति बढ़ रही है. Gautam Adani ने कहा, “आज के दो तीन दशक बाद भारत जिस स्थिति में होगा वह दुनिया को चकित कर सकता है.” गौतम अडानी ने कहा है कि आज से तीन दशक बाद भारत की तरक्की को देख कर दुनिया की आंखें चौधिया सकती हैं।

उन्होंने अडानी ग्रुप में लोगों के लगे पैसे को लेकर बात की, और कहा कि अडानी ग्रुप में लगा किसी का भी पैसा असुरक्षित नहीं है, क्योंकि हमारी कुल संपत्ति हमारे कुल कर्ज़ की तुलना में तीन से चार गुणा ज़्यादा है।

यह भी पढ़ें : Delhi Sultanpuri Accident : आरोपियों का कबूलनामा-पता था अंजलि फंसी है, कई बार यू-टर्न लिया, डर के चलते भागे

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब Bollywood में भी होगा सार्वजनिक अवकाश, FWICE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Sun Jan 8 , 2023
Spread the love26 जनवरी, 15 अगस्त, होली-दिवाली से लेकर तमाम सार्वजनिक छुट्टियां मनाना आखिर किसे पसंद नहीं होता! अक्सर नौकरीपेशा लोग इन पर अपना हक समझते हैं। हालांकि, कुछ पेशे ऐसे भी होते हैं, जहां सार्वजनिक छुट्टियों जैसी कोई चीज नहीं होती। अब तक हिंदी सिनेमा भी इस लिस्ट में शुमार […]

You May Like