UP Board Exam 2024: परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स हो जाए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रहा एग्जाम

Spread the love

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होने में कुछ ही दिन बचे है। अब स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के अंतिम पड़ाव पर होंगे और रिवीजन शुरू होगा। अगर ऐसे में परीक्षा का शेड्यूल नजर में हो तो प्रिपरेशन को उस हिसाब से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी क्रम में जानिए कौन सा पेपर पहले है, कौन सा बीच में और कौन सा आखिर में। टाइम-टेबल के अनुसार, सभी विषयों को जगह दे सकते हैं। आज आपको बताते हैं यूपी बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 के कौन से एग्जाम किस दिन हैं?

किस तारीख पर कौन सी परीक्षा

बता दे कि यूपी बोर्ड दसवीं के एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रहे है। 9 मार्च 2024 तक चलेंगे। शुरुआत होगी हिंदी और प्राइमरी हिंदी के पेपर से और अंत होगा गुजराती या उर्दू के पेपर से। एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से दोपहर 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से शाम 5 तक की। हम दोनों के पेपरों की लिस्ट साझा कर रहे हैं।

22 फरवरी 2024 – हिंदी, प्राइमरी हिंदी

सेकेंड शिफ्ट – कॉर्मस.

23 फरवरी 2024 – पाली, अरबी, फारसी (8 से 11) या म्जूजिक.

सेकेंड शिफ्ट – म्यूजिक वोकल.

27 फरवरी 2024 – मैथ्स

सेकेंड शिफ्ट – ऑटोमोबाइल्स.

28 फरवरी 2024 – संस्कृत

सेकेंड शिफ्ट – संगीत वादन.

29 फरवरी 2024 – साइंस

सेकेंड शिफ्ट – एग्रीकल्चर.

1 मार्च 2024 – ह्यूमन साइंस

सेकेंड शिफ्ट – एनसीसी.

2 मार्च 2024 – हेल्थ केयर या रिटेल ट्रेडिंग

सेकेंड शिफ्ट – मोबाइल रिपेयरिंग.

4 मार्च 2024 – इंग्लिश

सेकेंड शिफ्ट – सिक्योरिटी.

5 मार्च 2024 – होम साइंस

सेकेंड शिफ्ट – कंप्यूटर.

6 मार्च 2024 – आर्ट

सेकेंड शिफ्ट – आईटी या आईटीईएस.

7 मार्च 2024 – सोशल साइंस

सेकेंड शिफ्ट – सिलाई.

9 मार्च 2024 – गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, कशमीरी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली.

55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल

दरअसल, UP Board Exam 2024 में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के कुल 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमे से 29,47,324 ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,60,882 ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। तो वहीं पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58,84,634 लड़के और लड़कियों ने पंजीकरण कराया था।

यह भी पढ़ें:- http://Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, वृषभ समेत इन 2 राशियों का दिन खास

 107 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Beauty Tips: काले रंग से पाना चाहते है छुट्टी, तो आजमाएं बस बेसन और दही का नुस्खा

Wed Jan 31 , 2024
Spread the loveBeauty Tips: आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखाना चाहता है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल और प्रदूषण चेहने का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में लोग बाजारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का सहारा लेते हैं। ये प्रॉडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते हैं […]

You May Like