मनमौजी, खतरनाक और पुराने विचारों वाले व्यक्ति हैं George Soros, अमेरिकी अरबपति के बयान पर जयशंकर का पलटवार

Spread the love

केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। भाजपा के अलावा कांग्रेस ने भी उन पर हमला बोला है। अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पलटवार किया है। एस जयशंकर ने विवादित उद्योगपति जॉर्ज सोरोस को ‘बूढ़ा, अमीर, मनमौजी और खतरनाक’ बताया है। जयशंकर ने आगे कहा कि सोरोस न्यूयॉर्क में बैठे एक पुराने विचारों वाले व्यक्ति हैं, जो अभी भी ये सोचते हैं कि पूरी दुनिया को उनके हिसाब से काम करना चाहिए। विदेश मंत्री का कहना है कि ऐसे लोग जब किसी संसाधन में निवेश करते हैं तो उससे नैरेटिव तैयार होता है।

S jaishankar hits back at George Soros says he is old rich and dangerous person Adani hindenburg Row Adani Row: 'बूढ़े, अमीर और खतरनाक...', अडानी पर बयान देने वाले जॉर्ज सोरोस पर जयशंकर का पलटवार

जयशंकर ने जॉर्ज सोरोस को लिया आड़े हाथों

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सोरोस मानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोरोस एक बुजुर्ग, अमीर और राख रखने वाले व्यक्ति हैं। यह अभी न्यूयॉर्क में बैठा है। वहां से सोचते हैं कि उनके विचारों से फैसला होना चाहिए कि पूरी दुनिया कैसे चलेगी।

Who is American businessmen george soros destabilizing governments in world  his latest statement creats ruckus in India George Soros : सरकारों को  हिलाने में माहिर हैं जॉर्ज सोरोस, एक बयान से भारत

अपने संसाधनों को नैरेटिव गढ़ने में लगाते है ऐसे लोग

जयशंकर ने कहा वह बुजुर्ग, अमीर और राय रखने वाले के साथ खतरनाक भी हैं। जब ऐसे लोग और संस्थान विचार रखते हैं, तो वे अपने संसाधनों को नैरेटिव गढ़ने में लगा देते हैं। बता दें कि भारतीय लोकतंत्र पर बयानबाजी करने वाले उद्योगपति जॉर्ज सोरोस ने हाल ही में गौतम अडाणी से जुड़े विवादों पर कहा कि इसने भारत में लोगों के विश्वास को हिला दिया है और इससे भारत में ‘लोकतांत्रिक पुनरुद्धार’ के द्वार खुल सकते हैं।

Soros: A Ukrainian victory would mean Russia no longer poses a threat to  Europe or the world

जॉर्ज सोरोस को ऐसे दिया जवाब

विदेश मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सोरोस जैसे लोगों को चुनाव तभी अच्छे लगते हैं, जब उनकी पसंद की व्यक्ति की जीत हो। यदि चुनाव का नतीजा कुछ और होता है तो वह उस देश के लोकतंत्र को त्रुटिपूर्ण कहने लगते हैं। बता दे कि स्मृति ईरानी ने शुक्रवार जॉर्ज सोरोस पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि, जॉर्ज सोरोस ने भारत के लोकतंत्र में दखल देने की कोशिश की है और पीएम मोदी उनके निशाने पर हैं।

यह भी पढ़ें : Mirzapur फेम एक्टर Shahnawaz Pradhan का हुआ निधन, अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक

 302 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RCB ने विमेंस प्रीमियर लीग के लिए स्मृति मंधाना को चुना कैप्टन, कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने खास अंदाज में किया ऐलान

Sat Feb 18 , 2023
Spread the loveWPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मांधना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम की कप्तान बन गई हैं. आरसीबी की मैंस टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसी ने शनिवार को खास अंदाज में इसका ऐलान किया. बीते दिनों ही पहली महिला प्रीमियर लीग […]

You May Like