अगर पंप नहीं चला तो तुम्हारे अंदर ही पाइप लगाकर पंप चला दूंगी’, गाजियाबाद की मेयर के बिगड़े बोल; वीडियो वायरल

Spread the love

Ghaziabad Mayor Asha Sharma Viral Video: छठ महापर्व के दौरान भाजपा के कुछ नेता अपने बिगडे़ बोलों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली के भाजपा सांसद के बाद गाजियाबाद की मेयर भी अपनी बेकाबू जुबान पर काबू नहीं पा सकीं और सरकारी अधिकारी से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर गईं।दरअसल, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में छठ पूजा के लिए बनाए अस्थायी घाट में पानी नहीं छोड़े जाने पर महापौर आशा शर्मा ने अपना आपा खो दिया।

उन्होंने लोगों के सामने ही जलकल विभाग के एक अधिकारी को फोन कर उसकी जमकर क्लास लगा दी। हालांकि, इस दौरान तैश में आकर वह अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल कर गईं। महापौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाजियाबाद नगर निगम के कुछ अधिकारी इस तरह की भाषा शैली की निंदा कर रहे हैं।

शालीमार गार्डन में छठ पूजा के लिए अस्थायी घाट बनाया गया है। लोगों ने एक स्थान पर गड्ढा खोद रखा है, लेकिन उसमें पानी नहीं भरा जा सका। स्थानीय लोग महापौर आशा शर्मा और जलकल विभाग से गड्ढे में पानी भरवाने की मांग कर रहे थे। किसी वजह से गड्ढे में पानी नहीं भरा जा सका। इस पर लोगों ने इसकी शिकायत महापौर से कर दी। इसके बाद वह शनिवार को घाट पर पहुंच गईं। पूर्वांचली श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम नहीं होने पर महापौर भड़क उठीं। उन्होंने वहीं से जलकल विभाग के एक अधिकारी को फोन मिला दिया। इसके बाद उन्होंने फोन पर ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। महापौर ने फोन पर अधिकारी से कहा, ”दोनों कान खोल लो, मैल हो तो निकाल लो। आज शाम छह बजे तक यदि पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी। तुम्हे खड़ा करके और पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चलवाऊंगी।”

 326 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Weather Updates: इस साल कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, पहाड़ों पर होगी भारी बर्फबारी; इन राज्यों में मॉनसून ने भी दी दस्तक

Sun Oct 30 , 2022
Spread the loveWeather Updates: उत्तराखंड में अक्तूबर में जमकर हुई बारिश ने मौसम में तेजी से बदलाव किया। महीने का आखिर आते-आते सुबह और शाम ठंड बढ़ने लगी है। वहीं इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही ठंड में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना है। […]

You May Like