GI Tag : बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का टैग, क्या है यह टैग और कैसे मिलेगा फायदा?

Spread the love

बनारसी पान, सुप्रसिद्ध लंगड़ा आम, रामनगर का भंटा, आदमचीनी चावल को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी GI Tag मिला है। जी आई टैग मिलने के बाद दुनिया के बाजारों में यह सामग्री दस्तक देंगे। जी आई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत द्वारा बताया गया कि नाबार्ड उत्तर प्रदेश और योगी सरकार के सहयोग से हाल ही में 11 उत्पादों को जीआई टैग मिला है। इसमें 7 उत्पाद वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में भी शामिल हैं, जबकि चार उत्पाद वाराणसी से ही संबंधित हैं। GI Tag मिल जाने के बाद यह प्रोडक्ट के उत्पादन से जुड़े लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि जीआई टैग मिलने के बाद इन उत्पादों की पहचान भारत ही नहीं अन्य देशों में भी होगी।

GI Tag
GI Tag

क्या है GI Tag?

WIPO यानी वर्ल्ड इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, GI TAG एक प्रकार का लेबल है जो किसी प्रोडक्ट को भौगोलिक पहचान के रूप में दिया जाता है. याद दिला दें कि रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत 1999 में ज्योग्राफिकल इंडिकेशन ऑफ गुड्स को लागू कर दिया गया था।

GI Tag Mooted for more Odisha Handicrafts - Pragativadi

इस टैग के तहत भारत के किसी भी राज्य में मिलने वाला कोई भी खास प्रोडक्ट का कानूनी रूप से अधिकार उसी राज्य को मिलता है. ये टैग किसी खास मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट या फिर किसी खास फसल या प्राकृतिक प्रोडक्ट को दिया जाता है।

आसान भाषा में समझें GI TAG का मतलब

आइए आपको उदाहरण की मदद से आसान भाषा में जीआई टैग का मतलब समझाते हैं. कोल्हापुर की चप्पल देशभर में पॉपुलर है, अब आप मान लें कि कोई वैसी ही किसी चप्पल को कोल्हापुरी कहकर मार्केट में बेचना शुरू कर दे तो? जीआई टैग को लाने के पीछे का मकसद इस तरह के फर्जीवाड़े को रोकना है।

Telangana's fabled list of GI tag products touches 15, many waiting to join

GI Tag में जीआई का मतलब है भौगोलिक संकेत यानी Geographical Indication. ये टैग एक प्रतीक है जो किसी प्रोडक्ट को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है।

कैसे मिलता है GI TAG?

बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट के लिए जीआई टैग हासिल करने के लिए भारत सरकार के CGPDTM यानी Controller General of Patents, Designs and Trade Marks में अप्लाई करना होता है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जीआई टैग एक बार मिल गया तो वह 10 सालों तक मान्य होता है, 10 साल बाद एक बार फिर से इस टैग को रिन्यू करवाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : Kiccha Sudeep के BJP ज्वाइन करने से पहले एक्टर को मिली धमकी भरी चिट्ठी, प्राइवेट वीडियो लीक करने की चेतावनी

 225 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पॉर्न स्टार Stormy Daniels को मानहानि मामले में मिली शिकस्त, कोर्ट ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना

Wed Apr 5 , 2023
Spread the loveअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत तक घसीटने वाली एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स भी फंस गई है और उनके खिलाफ भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के खिलाफ कानूनी जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद […]

You May Like