सवा लाख का बकराः बकरीद पर ऑनलाइन हो रही बकरे की खरीद

Spread the love

इस बार ईद-उल जोहा, बकरीद पर बिहार में दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में बकरे मंगाए गये हैं। ऑनलाइन ऑर्डर पर भी बकरे मंगाये जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर में अबतक सबसे अधिक कीमत एक लाख 20 हजार का बकरा पक्की सराय में मंगवाया गया है। इसकी खरीददारी मेवात राजस्थान से की गई है। आसपास के लोग इस बकरे को देखने के लिए आ रहे हैं। जो भी सुनता है वह सवा लाख के बकरे की एक झलक के लिए पहुंच जाता है।

सूरत: 11 लाख रुपये में बिका 'तैमूर' नाम को ये बकरा, जानें इसकी ​खासियत -  Trending AajTak

95 हजार का रुस्तम बाजार की रौनक बना

इधर, इस्लामपुर के मो. मेराज अली ने बताया कि उन्होंने जयपुर से बकरा खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसकी कीमत 95 हजार है। बताया कि इस बार राजस्थान के  अल्वर, जयपुर, मेवाड़ से बड़ी संख्या में बकरे मंगाए जा रहे हैं।

सूरत: 11 लाख रुपये में बिका 'तैमूर' नाम को ये बकरा, जानें इसकी ​खासियत -  Trending AajTak

शहर के कंपनीबाग में हरियाणा से चुस्त-दुरुस्त बकरा मंगाया गया है, उसका नाम रुस्तम रखा गया है। गुरुवार को रुस्तम आकर्षण का केंद्र रहा। बकरीद को लेकर कंपनीबाग में बकरा खरीदने के लिए खरीदारों की काफी भीड़ रही। वहां त्योहार को लेकर बकरे का बाजार सजता है। जिले के आलावे दूसरे प्रदेशों से मंगाए बकरे यहां लाए जाते हैं जहां से कुर्बानी के लिए इनकी खरीद की जाती है।

 366 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुई फायरिंग, लाइफ सपोर्ट पर पहुंचे, काम नहीं कर रहे कोई भी अंग

Fri Jul 8 , 2022
Spread the loveJapan : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार सुबह नारा शहर में हमला किया गया। उन पर फायरिंग उस वक्त की गई, जब वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे अचानक गिर पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पीछे से दो गोली […]

You May Like