Goldman Sachs ने घटाया भारत का GDP अनुमान, 2023 में विकास दर घटकर रह जायेगी 5.9 फीसदी

Spread the love

नए साल में देश की आर्थिक विकास दर में गिरावट आने की आशंका है। ये अनुमान अंतरराष्ट्रीय इनवेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस फर्म गोल्डमैन सैक्स ने जाहिर किए हैं। कंपनी का अनुमान है कि कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर 6.9 फीसदी से घटकर 5.9 फीसदी हो जाएगी, जबकि मौजूदा साल में इसके 6.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है। हालांकि इसके साथ ही गोल्डमैन ने यह भी कहा है कि 2023 की दूसरी छमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है।

ग्लोबल  इनवेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस फर्म की  रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बाद इकॉनमी की री-ओपनिंग का जो फायदा  मिल रहा था, वो अगले साल की पहली छमाही में कम हो जाएगा। इसके अलावा महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में जिस तरह बढ़ोतरी की गई है, उसका असर भी डिमांड पर दिखने लगेगा।

गोल्डमैन की इस ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘2023  में भारतीय  अर्थव्यवस्था  में तेजी साल के दोनों हिस्सों में अलग रहेगी। पहले छह महीनों में ग्रोथ की रफ्तार धीमी रहेगी, क्योंकि कोरोना के बाद  डिमांड में आई तेज रिकवरी यानी पेंट-अप डिमांड में कमी आएगी  जबकि मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती से घरेलू डिमांड पर असर पड़ सकता है। वहीं, अगले छह महीनों में ग्रोथ में दोबारा तेजी आएगी, क्योंकि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ में रिकवरी होगी । साथ ही निर्यात सुधरेगा और निवेश में भी उछाल आएगा।

इससे पहले मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने पिछले हफ्ते 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले के 7.7 फीसदी से घटाकर शुक्रवार को 7 फीसदी कर दिया । यह दूसरी बार है जब मूडीज ने भारत की वृद्धि के अनुमान को घटाया है। इससे पहले मई में मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था जिसे सितंबर में घटाकर 7.7 फीसदी कर दिया था।

यह भी पढ़ें : ‘Govinda Naam Mera’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, विकी-कियारा और भूमि का कॉमेडी अवतार

 509 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA World Cup 2022 के मेजबान देश कतर की लगातार क्यों हो रही है आलोचना?

Mon Nov 21 , 2022
Spread the loveदुनिया के सबसे बड़े आयोजन में शुमार फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस बार का होस्ट है- कतर। 29 दिनों के वर्ल्डकप के लिए कतर में पिछले 12 साल से तैयारी चल रही थी। 7 नए स्टेडियम, 100 से ज्यादा होटल, नई स्मार्ट सिटी, […]

You May Like