India के डिजिटलीकरण पर Google की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा माजरा

Spread the love

एक तरफ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत में निवेश करने को लेकर अलग-अलग वादे कर रहे हैं। भारत को टेक्नोलॉजी का भविष्य बता रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ गूगल भारत के डिजिटलीकरण के नुकसान को लेकर भारत सरकार को चेतावनी दे रहा है।

जुर्माना लगाने के चलते सरकार पर साधा निशाना

गूगल ने प्रतिस्पर्धा नियामक के उस पर अपनी मजबूत स्थिति के कथित दुरूपयोग के लिए जुर्माना लगाने पर निशाना साधा है और कहा है कि इससे भारत में डिजिटलीकरण को नुकसान पहुंचेगा तथा कीमतें बढ़ेंगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल पर कुल 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था।

देश को नए विकल्प तलाशने की जरूरत

अंतरिम राहत पाने में विफल रहने पर अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा है कि यह आदेश देश में डिजिटल परिवेश को नुकसान पहुंचाएगा। इसमें कहा गया है कि भारत एक ऐसे मोड़ पर है, जहां टेक्नोलॉजी को लेकर आने वाली समस्याओं को कम करने के लिए नए विकल्प तलाशना है।  ऐसे समय में जब भारत की केवल आधी आबादी ही डिजिटल रूप से जुड़ी हुई है, सीसीआई के आदेश में दिए गए निर्देशों से देश के डिजिटलीकरण में तेजी लाने वाले परिवेश पर हमला हुआ है।

दो बार लगा जुर्माना

कंपनी ने साथ ही कहा कि वह आदेशों के खिलाफ अपील कर रही है। सीसीआई ने अक्टूबर में एक सप्ताह से भी कम समय में पारित दो आदेशों के माध्यम से गूगल पर 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था। नियामक ने 20 अक्टूबर को एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद 25 अक्टूबर को सीसीआई ने ‘प्ले स्टोर’ नीतियों में मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति Droupadi Murmu के पैर छूने की कोशिश करने वाली राजस्थान की इंजीनियर हुई सस्पेंड

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : शूटिंग के समय घुड़सवारी के दौरान बेहोश होकर गिरे Randeep Hooda, लगी गंभीर चोट

Sat Jan 14 , 2023
Spread the loveबॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का घुड़सवारी और घोड़ों के प्रति प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है लेकिन हाल ही में हुई घटना से लोगों को काफी बड़ा झटका लगा है. दरअसल रणदीप हुड्डा घुड़सवारी करते हुए अचानक से बेहोश हो गए. बेहोश होने की वजह से वो […]

You May Like