Gorakhpur : जिस घर में तीन दिन तक पड़ी रही मां की लाश, उसी घर में बेटा पीता रहा शराब

Spread the love

मंगलवार को गोरखपुर जिले के शिवपुर सहबाजगंज में 45 वर्षीय बेटा अपनी 82 साल की मां के शव के साथ घर में पड़ा रहा, जिसे पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत पर घर से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृत महिला सेवानिवृत्त शिक्षिका थी और युवक उसका इकलौता पुत्र है।

एएसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, कि मंगलवार को गुलरिहा पुलिस को एक महिला की मौत की सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर पुलिस को महिला शांति देवी (82) का शव मिला, ऐसा प्रतीत होता है, कि शव चार-पांच दिन पुराना है, उन्होंने कहा, कि पीड़िता का बेटा निखिल मिश्रा उर्फ डब्बू शराब का आदी है और मानसिक रूप से भी अस्थिर है और ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा है, पूछताछ में बेटे ने कहा, कि पांच दिन पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

पड़ोसियों की माने तो निखिल की पत्नी और उसका बेटा भी घर में रह रहे थे, लेकिन 15 दिन पहले उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ मायके चली गयी, क्योंकि निखिल का अक्सर उससे झगड़ा होता रहता था, मकान में कुछ किराएदार भी रहते थे, लेकिन निखिल के व्यवहार के चलते वे भी एक माह पहले घर छोड़कर चले गए ।

इस घटना ने सभी को झकझोर दिया, एक माँ की लाश उसके ही घर मे उसके बेटे के सामने तीन दिन तक पड़ी रही बदबू होने पर पड़ोसियों के शिकायत पर पुलिस पहुची तो शव को बरामद कर लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई, वजह जो भी हो लेकिन बेटे की इस हरकत ने माँ बेटे के अटूट बंधन पर सवाल जरूर खड़े कर दिए है ।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) होगा एक बड़ा मुद्दा? मोदी सरकार की बढ़ाएगा टेंशन

 294 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND vs BAN : श्रेयस अय्यर का कमाल, सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को किया पीछे

Wed Dec 14 , 2022
Spread the loveभारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में 2 टेस्ट की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर इस साल यानी 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) मिलाकर जैसे […]

You May Like