T-20 World Cup : शमी के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, टी-20 वर्ल्ड कप में दिखायी दें सकते हैं मोहम्मद शमी

Spread the love

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान पहले ही हो चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के नाम को लेकर है। शमी के नहीं चुने जाने से निराश फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। शमी के पास अभी भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने का मौका है।

दरअसल दो स्थितियां ऐसी हैं जिनके जरिए मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है। एशिया कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शमी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही थी। इस मांग का असर यह हुआ कि मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई।

India pacer Mohammed Shami ruled of Australia T20Is; replacement announced | CricketTimes.com

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि मुख्य टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। अब अगर वर्ल्ड कप से पहले या वर्ल्ड कप के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो बीसीसीआई रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में से रिप्लेसमेंट का एलान कर सकता है। ऐसी स्थिति में शमी के वर्ल्ड कप खेलने की संभावना बढ़ जाती है।

क्या कहता है ICC का नियम

आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक सभी टीमें अपने मेन स्क्वॉड को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रिप्लेस कर सकती हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मोहम्मद शमी के करियर के लिए संजीवनी बूंटी साबित हो सकती है। मोहम्मद शमी ने टी20 फॉर्मेट में अभी तक कुल 17 टी20 मैच में 18 विकेट लिए हैं।

पिछले वर्ल्डकप में दिखाई दिए थे शमी

मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं खेला है। माना जा रहा था कि टीम इंडिया अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट मे उनसे आगे की सोच रही है, ऐसे में मोहम्मद शमी सिर्फ वनडे और टेस्ट तक ही सीमित रह सकते हैं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम अपनी रणनीति में कई बदलाव करती दिख रही है। अगर जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल की टीम में वापसी होती है और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया जाता है, तो टीम इंडिया की पेस बैटरी में फिर से जान लौट सकती है। अभी भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, अर्शदी सिंह भी है।

Mohammed Shami Mocked For 'Not Fixing Hairline' Despite Making Money & Fans Come To His Rescue

मोहम्मद शमी के टी-20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 इंटरनेशनल मैच में 18 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की आलोचना हुई थी, जिसके बाद वह टी-20 टीम से बाहर ही रहे। ऐसे में अगर टी-20 वर्ल्डकप से पहले मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में खिलाया जाता है, तो उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार ने किया सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव

 296 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Constable bharti : यूपी कांस्टेबल में 534 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें क्या है योग्यता

Tue Sep 27 , 2022
Spread the loveUP Police Vacancy: यूपी में पुलिस की भर्तियां शुरू हो चुकी है। यूपी के सीएम के निर्देश पर स्पोट्स कोटे से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्तियां शुरू हो चुकी है. इनमें से 22 खलों में 335 पुरुषों और 18 खेलों में 199 महिलाओं की भर्तियां की जाएंगी। […]

You May Like