America में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब अमेरिका में होगा Visa Renewal

Spread the love

नई दिल्ली: America में काम करने वाले भारतीयों को बड़ी खुशखबरी मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जबरदस्त फैसला निकलकर आया है, जिससे हजारों भारतीयों को मदद मिलेगी। अमेरिका में बतौर प्रोफेशनल काम करने, खासकर आईटी सेक्टर में नौकरी करने के लिए भारतीयों को H1B Visa की जरूरत पड़ती और फिर इसे तीन सालों पर रीन्यू कराने के लिए उन्हें भारत आना पड़ता है, लेकिन अब बस वीज़ा रिन्यूअल के लिए भारत आने का झंझट खत्म हो जाएगा। दरअसल, पीएम मोदी ने इसके लिए एक बड़ी घोषणा की है।

H1B visa: भारतीय प्रोफेशनल्स को बड़ी राहत, PM मोदी का ऐलान- अब अमेरिका में ही  होगा वीजा रिन्यू | H1B Visa Renewal Can Be Done in US PM Modi Narendra Modi  says

वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “ये निर्णय लिया गया है कि अब H1B वीज़ा को रीन्यू कराने के लिए आपको अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब इसे अमेरिका में ही रीन्यू कराया जा सकेगा। इसके लिए इसी साल एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकेगा। इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल्स को मिलेगा।”

Modiऔर Joe Biden के बीच बैठक से पहले हुई पहल

इसके पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच गुरुवार को व्हाइट हाउस में होने वाली द्विपक्षीय बैठक से पहले यह पहल की गई। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने पिछले वर्ष भारतीय छात्रों को सवा लाख वीजा जारी किया था, जो कि एक रिकार्ड है और पिछले वर्ष इस संख्या में 20 प्रतिशत वृद्धि होने के साथ अमेरिका में सर्वाधिक संख्या वाले विदेशी छात्र समुदाय बनने की दिशा में वे आगे बढ़ रहे हैं। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरी चीज यह है कि अमेरिकी विदेश विभाग इस वर्ष के अंत में कुछ खास तरह के अस्थायी वर्क वीजा के अमेरिका में नवीनीकरण करने की शुरूआत करने वाला है। इसमें, H-1 और L वीजा धारकों की विस्तारित संख्या के लिए इसे लागू करने के इरादे के साथ भारतीय नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भारत में लोगों के लिए, अमेरिका में लोगों के लिए, हमारे कारोबारों के लिए सचमुच में अच्छा है।’’

क्या है H1B Visa?

H1B Visa एक अप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर वर्ष हजारों की संख्या में कर्मचारियों को अमेरिका बुलाने के लिए इस पर निर्भर है। बता दें कि 2004 तक, कुछ खास श्रेणियों के अप्रवासी वीजा, खासतौर पर H1B Visa, का अमेरिका के अंदर ही नवीनीकरण किया जा सकता था। इसके बाद, H1B Visa धारक विदेशी आईटी प्रोफेशनल्स को अपने पासपोर्ट पर H1B Visa की अवधि बढ़ाये जाने का मुहर लगवाने के लिए स्वदेश जाना पड़ता है। H1B Visa एक बार में तीन वर्ष की अवधि के लिए जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें : http://History of June 24 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 346 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Adipurush मेकर्स पर फूटा महाभारत के 'धृतराष्ट्र' का गुस्सा

Sat Jun 24 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: डायलॉग्स की वजह से ‘Adipurush’ के निर्माताओं और लेखक मनोज मुंतशिर को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विवादों में घिरने, कई जगहों पर एफआईआर दर्ज होने और जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद निर्माताओं ने डायलॉग्स को बदल भी दिया […]

You May Like