Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 60 मिनट के वीडियो भी कर सकते हैं अपलोड

Spread the love

ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर में एक और नया फीचर शामिल किए जाने का एलान कर दिया है। इस फीचर से ब्लू टिक यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए 1080 पिक्सल और 2GB साइज वाली 60 मिनट के वीडियो फाइल को अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर ने अपने ब्लू पेज को अपडेट किया है जिसमें उसने ये जानकारी साझा की है। यह भी साझा किया गया है कि सभी वीडियो को कंपनी के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे पहले, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर 512 एमबी की फाइल साइज लिमिट के साथ 1080पी रिजॉल्यूशन पर प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबे वीडियो अपलोड करने में सक्षम थे।

हालांकि, कंपनी ने उल्लेख किया कि आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स पहले की तरह ही 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जो लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे अब भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर 4 मिनट तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह डिस्ट्रीब्यूशन के लिए वीडियो की गुणवत्ता को संशोधित करने पर विचार करेगा। कंपनी के सपोर्ट पेज ने कहा, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए सभी वीडियो के लिए उच्चतम संभव वीडियो गुणवत्ता बनाए रखने का प्रयास करते हैं।”

इससे पहले ब्लू टिक यूजर को 1080 पिक्सल और 512MB साइज वाले वीडियो फाइल को प्लेटफार्म पर अपलोड करने की सुविधा ट्विटर की तरफ से दी जा रही थी। बढ़ाई गई वीडियो फाइल की साइज लिमिट वाली सर्विस iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ट्विटर पर बड़ी साइज वाली वीडियो का फार्मेट MP4 और MOv होनी चाहिए. इन्हीं दो फार्मेट में तैयार की गई वीडियो फाइल प्लेटफार्म पर अपलोड की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : CM Yogi का सख्त निर्देश, शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए क्रिसमस, न होने पाए धर्मांतरण की घटनाएं

 448 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid-19 : चीन-जापान सहित कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य RT-PCR टेस्ट, भरना होगा यह फॉर्म

Sat Dec 24 , 2022
Spread the loveदुनिया के कई देशों में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, इसको लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और पूरी सावधानी बरत रही है। इसके मद्देनज़र अब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया […]

You May Like