Gujarat Election : बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, 20 लाख रोजगार, UCC, छात्राओं को स्कूटी का वादा

Spread the love

गुजरात (Gujarat) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में बीजेपी ने वोटर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं।

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। पार्टी ने 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इसके अलावा, छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया है।

भाजपा के बड़े वादे…

1. गुजरात में 5 साल में 20 लाख रोजगार।
2. दो सी फूड पार्क बनाए जाएंगे।
3. सिंचाई के लिए 25 हजार करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।
4. महिलाओं को 5 सालों में एक लाख रोजगार देंगे।
5. UCC कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे।
6. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10 हजार करोड़ रुपए।
7. असामाजिक तत्वों से वसूली के लिए कानून लाएंगे।
8. देवभूमि द्वारका कॉरिडोर का निर्माण करेंगे।
9. गोशालाओं के लिए 500 करोड़ रुपए। 1000 अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
10. मजदूरों को क्रेडिट कार्ड और 2 लाख तक लोन दिया जाएगा।
11. यूनिफॉर्म सिविस कोड पर सिफारिश लागू करेंगे।
12. 20,000 सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट बनाएंगे।
13. 3 सिविल मेडिसिटी और दो AIIMS जैसे संस्थान बनाएंगे।

युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार के अवसर

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में गुजरात के युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा. 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान स्थापित करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगवत सिंह जी स्वास्थ्य कोष बनाया जाएगा।

मजदूरों को 2 लाख तक का बिना गारंटी का लोन

घोषणा पत्र के अनुसार, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के मद्देनजर गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू होगा और विश्वस्तरीय खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. सुनिश्चित किया जाएगा कि गुजरात में हर नागरिक के पास पक्का घर हो. 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन देने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड देंगे।

गुजरात में लागू होगा UCC

बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार, गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों का पूरी तरह लागू किया जाएगा. एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाई जाएगी. गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट को लागू किया जाएगा. साउथ ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे और नॉर्थ वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाया जाएगा. इससे पूरे गुजरात को 4-6 लेन की सड़कों से जोड़ते हुए 3,000 किमी का पहला परिक्रमा पथ विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bihar : यूपी में बाबा… गाने वाली अनामिका जैन को सोनपुर मेले में नहीं पढ़ने दी गई कविता, बाकी कवियों ने भी किया बहिष्कार

 542 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतरिक्ष में ISRO की नई उड़ान, Oceansat-3 और 8 नेनौ सैटेलाइट को एक साथ किया लॉन्च, भूटान का सैटेलाइट भी है शामिल

Sat Nov 26 , 2022
Spread the loveISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज शनिवार को एक और बड़ा कारनामा किया। इसरो ने आज सुबह करीब 12 बजे एक साथ 9 सैटेलाइट लॉन्च किए। इनमें OceanSat-3 सैटेलाइट भी शामिल है, जो समुद्र के विज्ञान और वायुमंडल की स्टडी करेगा। यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल […]

You May Like