Gujarat Elections 2022 : 19 जिलों के कुल 89 सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 18.95% मतदान, गोपाल इटालिया ने लगाया स्लो वोटिंग कराने का आरोप

Spread the love

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण (First Phase) के लिए मतदान (Voting) आठ बजे से जारी है। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं।

Image

आप नेता गोपाल इटालिया का स्लो वोटिंग कराने का आरोप

आप नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया है कि कतारगाम AC में धीमी वोटिंग कराई जा रही है। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “कतारगाम AC में जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराया जा रहा है।” उन्होंने चुनाव आयोग को टैग कर लिखा, “अगर इसी तरह से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम में सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो।”

कौन हैं गोपाल इटालिया, जिनके भाषण के वीडियो पर गुजरात में आया सियासी भूचाल?  - aam aadmi party gopal italia contovercy speech vedio politcal profile  gujarat ntc - AajTak

कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया से, पूर्व कांग्रेस नेता और विरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल और जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा शामिल हैं।

इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं।

यह भी पढ़ें : .UP : मैनपुरी के घिरौर थाने में तैनात सिपाही की उत्तराखंड में मिली लाश, कई दिनों से था लापता

 301 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव को बताया मिलावखोरों का सम्राट, दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Thu Dec 1 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह और पतंजलि योगपीठ के बीच दरार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बाबा रामदेव को मिलावटखोरों का सम्राट बताया. वहीं, रामदेव के लीगल नोटिस पर कहा कि कुछ भी हो जाए पर मैं जमानत नहीं कराऊंगा, […]

You May Like