ज्ञानवापी केस: दोनों पक्षों की दलील के बाद अदालत का निर्णय सुरक्षित, इस दिन आएगा फैसला..

Spread the love

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को जिला जज की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. मंगलवार को अदालत इस बात पर फैसला देगी कि मामले की सुनवाई सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 पर सीमित रहेगी या कमीशन की रिपोर्ट के साथ आगे बढ़ेगी?

दरअसल हिंदू याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कहा है कि कमीशन की रिपोर्ट और शिवलिंग के फोटोग्राफ वीडियो सभी मुहैया कराए जाएं जिससे मामले में आगे प्रोसीड किया जा सके. इधर प्रतिवादी का कहना था कि सर्वे में मिले मेटिरियल कहीं से भी मेटेरियल नहीं है और इसपर बहस भी मेटेरियल नहीं है. जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत की कार्यवाही में हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन और विष्णु जैन जिला जज कोर्ट पहुंचे थे. इसके अलावा तीनों वादी महिलाएं और मुस्लिम पक्ष के वकील भी कोर्ट पहुंचे थे. हालांकि कोर्ट में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को नहीं जाने दिया गया. मामले में पहले ज्ञानवापी केस को लेकर सुनवाई हुई. बताया जा रहा है कि इसके बाद अदालत महंत डॉ. कुलपति तिवारी की पूजन के अधिकार की याचिका पर सुनवाई करेगी कि इसे स्वीकार किया जाएगा या नहीं.

ध्यान देने वाली बात है कि उपासना स्थल कानून 1991 की रोशनी में सिविल प्रक्रिया संहिता यानी सीपीसी का आदेश 7 नियम 11 किसी भी धार्मिक स्थल पर दावे को सीधे अदालत में ले जाने पर पाबंदी लगाता है. सरल शब्दों में कहें तो किसी धार्मिक स्थल की प्रकृति और स्थिति को बदलने की अर्जी सीधे अदालत में दी ही नहीं जा सकती.

फ़िलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये कानून किसी धार्मिक स्थल की प्रकृति और स्थिति की पहचान के लिए कोई जांच, कमीशन का गठन या सर्वेक्षण कराने से नहीं रोकता. अगर किसी कमीशन की सर्वेक्षण रिपोर्ट से विवादित धार्मिक को लेकर दावेदार पक्ष के दावे की तस्दीक कर दी और अदालत ने उसे मान लिया तो अदालत उसे आगे भी सुनेगी.

 359 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश के मैहर में याद आया देवघर: 40 मिनट हवा में लटकीं रोपवे की 7 ट्रॉलियां, अटकी रही 28 की जान

Mon May 23 , 2022
Spread the loveमध्य प्रदेश के सतना में शारदा शक्तिपीठ मैहर में रोपवे की 7 ट्रॉलियां 40 मिनट तक हवा में लटकी रहीं। इस दौरान तेज आंधी के बीच 28 श्रद्धालुओं की जान हलक में अटकी रही। काफी मशक्कत के बाद इन ट्रॉलियों को उतारा जा सका। इस घटना ने हाल […]

You May Like