Hanuman Box Office Day: 2024 की पहली हिट फिल्म बनी हनुमान, 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ की कमाई

Spread the love

Hanuman Box Office: प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी साउथ फिल्म हनुमान इस समय चर्चाओं में है। बीते शुक्रवार 12 जनवरी को फिल्म ‘हनुमान’ रिलीज हो चुकी है। कम बजट में बनी फिल्म के वीएफएक्स की कॉफी तारिफ हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दक्षिण ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी में भी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

HanuMan Box Office Collection Day 1 Prediction: Teja Sajja's Superhero Film Opens To Highly Positive Reviews - Filmibeat

फिल्म की कमाई इसकी सफलता की कहानी बयां करती दिख रही है। शुक्रवार और शनिवार को चांदी कूटने के बाद रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के मुकाबले ओपनिंग वीकएंड में ‘हनुमान’ की कमाई में 300 फीसदी इजाफा दर्ज हुआ है। तो वहीं हिंदी भाषा में भी फिल्म बेहतर कर रही है।

ओपनिंग वीकेंड पर कितने करोड़ कमाई

फिल्म हनुमान ने रिलीज से एक दिन पहले के पेड प्रिव्यूज में ही चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिर फिल्म हनुमान ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर 8.05 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म का कारोबार 12.45 करोड़ रुपये रहा। इसमें ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को सिर्फ हिंदी में फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगले दिन शनिवार को इसमें करीब 80 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ। वहीं शनिवार को फिल्म की हिंदी में कमाई करीब 3.9 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी में और भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

फिल्म हनुमान की तीसरे दिन की कमाई

बता दे कि हनुमान की तीसरे दिन की कमाई में करीब 55 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओपनिंग वीकएंड पर (तीसरे दिन) फिल्म ने हिंदी में 5.80 से 6.10 करोड़ के बीच कारोबार किया है। इस हिसाब से शुक्रवार से रविवार तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म की कमाई 300 प्रतिशत का उछाल हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने वाली है और सफलता का नया इतिहास रचेगी।

राम मंदिर के निर्माण सहयोग

इस फिल्म की कमाई से अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले एक इवेंट के दौरान यह ऐलान किया गया था कि प्रति टिकट से पांच रुपये राम मंदिर में दान दिए जाएंगे।

बता दे कि फिल्म हनुमान ने तीन दिनों में 40.15 करोड़ रुपये कमाई की है। बिना किसी छुट्टी के, बिना किसी बहुत बड़ी प्रचार रणनीति के फिल्म का यह जादुई कलेक्शन किसी करिश्मे से कम नहीं हैं। दर्शकों के बीच इस फिल्म की दीवानगी का आलम ये है कि सिनेमाघरों में ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बोलो हनुमान की’ जैसे नारे लग रहे हैं। ‘हनुमान’ की ताबड़तोड़ कमाई तब है, जब इसके मुकाबले ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर कारम’ समेत कई फिल्में मुकाबले में हैं।

यह भी पढ़ें:- http://Ram Mandir Prana Pratishtha: शुरू हो गया राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान, जलाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती

 127 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ram Lala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा पर बोले Rahul Gandhi , कहा- 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक

Tue Jan 16 , 2024
Spread the loveRam Lala Pran Pratishtha: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए पार्टियों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है वहीं पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस […]

You May Like