Weather Update: दिल्ली और UP में हीटवेव का अलर्ट, जानिए कब पहुंचेगा मानसून?

Spread the love

Weather Update: देश के कई राज्यों में शरीर झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही हीटवेव का कहर भी जारी है। दरअसल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित राजस्थान में चिलचिलाती धूप निकल रही है। दिन में हीववेट के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात ये हो गए हैं कि लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।

तेज बारिश का अलर्ट

बीते बुधवार को दिल्ली-NCR में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि अभी 18 जून तक हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं आज यानि गुरुवार के तापमान का बात करें तो दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

हीटवेव से राहत नहीं मिलने की उम्मीद

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि कई जगहों पर हीटवेव का प्रकोप देखने को मिल सकता है। दिन में सूरज आसमान से आग उगलेगा। जमीनी सतह पर तेज गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी। इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तो तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR में 18 जून तक अभी हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

UP के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चार दिनों से लगातार हीट वेव जारी है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया। दरअसल, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और फतेहपुर में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली और जौनपुर में भी लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में 16 जून तक हीटवेव चल सकती है।

आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बन सकती है। वहीं बीते बुधवार को 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। प्रदेश में अनेक जिलों में चल रही लू को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि आगामी 16 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी।

कब दस्तक देगा मानसून?

मौसम के अनुसार, मानसून 17 जून के बाद फिर से अपनी रफ्तार पकड़ेगा। पूर्वी भारत से होते हुए उत्तर भारत की ओर प्रवेश करेगा। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि अगर रफ्तार ठीक-ठाक रहा तो यह 22 से 23 जून के बीच उत्तर भारत के राज्यो में प्रवेश कर जाएगा। कई जगहों पर प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मानसून के 27 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और कुंभ राशि समेत इन 3 राशियों को मिलेगा धन लाभ

 39 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET UG 2024: 1,563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द! छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा

Thu Jun 13 , 2024
Spread the loveNEET UG 2024: नीट यूजी रिजल्ट 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दी गई दायर 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी और 30 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसलिए 6 जुलाई से […]

You May Like