27 जून तक Delhi-NCR में हो सकती है भारी बारिश, जानिए कब मानसून करेगा प्रवेश

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस पड़ी रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं तूफान ने तबाही मचाई है। बता दें किDelhi-NCR पिछले दिनों बारिश हुई है, लेकिन बारिश होने से उमस बढ़ गई है।

Delhi Monsoon: झमाझम बारिश के लिए तैयार हो जाएं दिल्लीवासी, इस दिन मॉनसून देगा दस्तक, मिलेगी बड़ी राहत - Monsoon 2022 Delhi starting Date 27 June Good News of people IMD rainfall

बता दे कि शनिवार यानी आज Delhi-NCR के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। बारिश होने से लोगों की थोड़ी राहत जरुर मिली है, लेकिन उमस बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 27 जून तक Delhi-NCR में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही कहा कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

26 से 28 जून के बीच होगी बारिश

मानसून को लेकर भी मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 26 से 28 जून के बीच Delhi-NCR में मानसून की एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग ने 24 जून को Delhi-NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई थी, जो काफी हद तक सच साबित हुई।

24 जून को हुई हल्की बारिश

बता दें कि Delhi-NCR के इलाकों में 24 जून को सुबह 7 बजे हल्की से मध्यम बारिश हुई। यह बारिश गाजियाबाद के लाल कुआं, दादरी, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में हुई। हालांकि, बारिश के बाद उमस बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है। वहीं, 25 और 26 जून को Delhi-NCR में झमाझम बारिश हो सकती है। इस बरसात की वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है। मौसम विभाग ने 25 जून तक हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और चंडीगढ़ में भी तेज बारिश के आसार जताए है।

कई इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम के मुताबिक, आज पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर बाकी देश में हल्की बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, तटीय कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें : http://कंगना रनौत ने टीजर जारी कर किया ‘Emergency’ की रिलीज डेट का ऐलान

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi US Visit: अमेरिकी सिंगर ने PM Modi के छुए पैर, गाया भारत का राष्‍ट्रगान जन गण मन

Sat Jun 24 , 2023
Spread the lovePM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 21 से लेकर 23 जून तक तीन दिनों की अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहे। हालांकि अब वो मिस्र के दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। अपनी यात्रा के अंतिम दिन उन्होंने राजधानी […]

You May Like