Heeraben Death : पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने दी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया। गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां हीराबा को मुखाग्नि दी। छोटे भाई पंकज मोदी के घर से लेकर श्मशान घाट तक की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल साथ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीरा बा के निधन के बाद गुजरात पहुंचे। पीएम मोदी की मां के निधन की सूचना के बाद तमाम हस्तियों ने दुख जताया है।

गांधी नगर स्थित घर से मां की पार्थिव देह शव वाहन तक ले जाते PM मोदी।

पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी. इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य ही मौजूद दिखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस मौके पर इकट्ठा होने के लिए मना किया गया था। वह अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थीं. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके मां को श्रद्धांजलि दी।

वहीं हीराबेन के परिवार ने भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है कि हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखे और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यही हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हीराबेन की पार्थिव देह उसी कमरे में रखी गई थी, जिसमें 4 दिसंबर को उन्होंने बेटे नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर चाय पी थी।

बता दें कि हीराबेन का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार को ही गुजरात सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है. पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीरा बेन भर्ती थीं।

सूत्रों के मुताबिक- उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते थे और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।

यह भी पढ़ें : IPL में कमाई के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे, देखें किसने कितनी की कमाई

 393 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिग्गज फुटबॉलर Pele का 82 वर्ष की आयु में हुआ निधन, 1283 नहीं 784 किए थे गोल

Fri Dec 30 , 2022
Spread the loveफुटबॉल खेलना अगर कला है तो उनसे बड़ा कलाकार दुनिया में शायद कोई दूसरा नहीं हुआ. तीन विश्व कप खिताब, 784 मान्य गोल और दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिये प्रेरणा का स्रोत बने पेले उपलब्धियों की एक महान गाथा छोड़कर विदा हुए हैं. यूं तो उन्होंने 1200 […]

You May Like