Hindenburg Research की आने वाली है एक और रिपोर्ट, इस बार भी अडानी या कोई और कंपनी होगी शिकार

Spread the love

कुछ समय पहले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर एक घातक रिपोर्ट जारी करने वाली अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अरबों डॉलर के निवेशकों के पैसे का ही सफाया कर दिया। वहीं इस रिपोर्ट के चलते हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने साल 2023 की ग्लोबल रिच लिस्ट में गौतम अडाणी अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं।

वहीं हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट के बाद एक नई रिपोर्ट लाने के संकेत दिए हैं. शॉर्ट सेलिंग फर्म ने जानकारी दी है कि जल्द ही एक और रिपोर्ट आने वाली है और इसमें बड़ा खुलासा किया जाएगा. हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद गौतम अडानी के समूह को 120 अरब डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ा था।

हिंडनबर्ग का नया संकेत क्या है? 

हिंडनबर्ग ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि जल्द ही नई रिपोर्ट आने वाली है और ये रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है. कंपनी के ट्वीट करने के बाद ही कई लोग इसे लेकर सोच रहे हैं कि आखिर ये किस बारे में होगा. इसने पुरी दुनिया में उत्सुकता जगा दी है. कई लोग इसे अमेरिकी बैंकों के बारे में होने का अंदेशा जता रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि उम्मीद है कि ये किसी और भारतीय कंपनी के बारे में नहीं होगा. यूजर्स ने चीनी कंपनी पर रिपोर्ट करने का सुझाव दिया है।

कई कंपनियों पर रिपोर्ट तैयार कर चुका है हिंडनबर्ग 

सिर्फ अडानी ग्रुप ही नहीं बल्कि अमेरिका के कई कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट तैयार कर चुका है. कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माता निकोला कॉर्प पर रिपोर्ट तैयार किया था, जिसके बाद इस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut ने बर्थडे पर Video शेयर कर दिया खास मेसेज, कहा- मेरे दिल में सबके लिए है बहुत स्नेह

 239 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या है गोल्डन डक? IND vs AUS सीरीज के दौरान Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक खिताब

Thu Mar 23 , 2023
Spread the loveभारत के हालिया ताज़ा दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला। टेस्ट में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, तो वनडे में बीते बुधवार, 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त […]

You May Like