History of June 23 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Spread the love

History of June 23:

23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 

1661- सम्राट चार्ल्स द्वितीय का पुर्तगाल की राजकुमारी से विवाह के बाद पुर्तगाल ने दहेज के रूप में बंबई को ब्रिटेन को सौंप दिया।

1757 – 23 जून 1757 को ब्रिटिश सेना और सिराज उद-दौला के बीच प्लासी की लड़ाई शुरू हुई, जहां अंग्रेजों ने बंगाल पर नियंत्रण हासिल किया।

1930 – 23 जून 1930 को साइमन कमीशन ने एक संघीय भारत और लंदन में बर्मा को अलग करने की सिफारिश की।

1946 – 23 जून 1946 को महात्मा गांधी ने कांग्रेस को अंतरिम सरकार में नहीं बल्कि केवल संविधान सभा में शामिल होने की सलाह दी।

प्लासी का युद्ध किसके बीच हुआ था और इसमें किसकी हार या जीत हुई थी? - Quora

1960- जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समझौता।

1985- 23 जून 1985 को एयर इंडिया बोइंग 747 ‘कनिष्क’ अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

1994- संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता मंजूर की।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क:3120 वर्ग किमी के साथ होगा देश का तीसरा सबसे बड़ा नेशनल  पार्क - World Heritage Day 2022 Great Himalayan National Park Will Be Third  Largest National Park In

2014- 23 जून 2014 को गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।

2017- 23 जून 2017 को मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त हुए।

23 जून को जन्मे व्यक्ति-

1901 – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म 23 जून 1901 को हुआ।

1912 – अंग्रेज़ी गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का जन्म 23 जून 1912 को हुआ।

1934 – गांधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद भट्ट का जन्म 23 जून 1934 को हुआ।

1936 – भारतीय राजनीतिज्ञ एन. भास्कर राव का जन्म 23 जून 1936 को हुआ, जिनका सम्बंध ‘तेलुगु देशम पार्टी’ से है।

biography of computer genius alan turing, the father of computer science

1936 – भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक प्रदीप कुमार बनर्जी का जन्म 23 जून 1936 को हुआ।

1939 – पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सैयद शाहिद हाकिम का जन्म 23 जून 1939 को हुआ।

1972 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ संजीव कुमार बालयान का जन्म 23 जून 1972 को हुआ।

23जून को हुए निधन-

1761 – महान् मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव की मृत्यु 23 जून 1761 को हुई।

1914 – भारतीय राजनेता तथा समाज सुधारक गंगाप्रसाद वर्मा का निधन 23 जून 1914 को हुआ।

1939 – गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री गिजुभाई बधेका की मृत्यु 23 जून 1939 को हुई।

1953 – भारत के महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु 23 जून 1953 को हुई।

Tomorrow is The Birth Anniversary Of Shayama Prashad Mukharjee, All You  Need To Know About Him. | जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती  कल, जानिए उनसे जुड़े ये कुछ रोचक

1971 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त श्रीप्रकाश का निधन 23 जून 1971 को हुआ।

2015 – मदर टेरेसा की संस्था ‘मिशनरीज ऑफ़ चैरिटीज’ की प्रमुख निर्मला जोशी का निधन 23 जून 2015 को हुआ।

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna में विपक्ष दलों की बैठक पर पोस्टर वार जारी, BJP ने राहुल को बताया देवदास

Fri Jun 23 , 2023
Spread the loveपटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार पोस्टरों से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है। अब बीजेपी ने राहुल गांधी की तुलना देवदास से कर दी। बता दे कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर […]

You May Like