History of June 24 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Spread the love

History of June 24:

24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 

1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी।

1564- भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई।

1793- फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया।

1897 – 24 जून को भारतीय गायक ओमकार नाथ ठाकुर का जन्म हुआ था।

1963- डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की।

विश्व की श्रेष्ठतम वीरांगना रानी दुर्गावती का साम्राज्य और गोंडवाना का स्वर्ण युग - हिन्दुस्थान समाचार

1966 – मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्जरलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।

1974- भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी। यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है।

1975- न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।

2010- विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और पांच मिनट तक चला। यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच खेला गया था।

24 जून को जन्मे व्यक्ति-

1897 – 24 जून को भारतीय गायक ओमकार नाथ ठाकुर का जन्म हुआ था

1958 – इस दिन भारतीय पायलट सुमन शर्मा का जन्म हुआ था।

Pandit Omkarnath Thakur, a classical artist who had a fan in Mahatama Gandhi
1970 -24 जून को भारतीय सिनेमा जगह के प्रसिद्ध कलाकार अतुल अग्निहोत्री का जन्म हुआ था।

1988 – भारतीय अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का जन्म हुआ था।

24 जून को हुए निधन-

1980- भारत के चौथे राष्ट्रपति वी. वी. गिरि का निधन।

1989 – जापानी गायिका, अभिनेत्री और सांस्कृतिक प्रतीक हिबरी मिसोरा का निधन हुआ।

वी.वी. गिरि, देश के चौथे राष्ट्रपति जिन्हें जीता कर इंदिरा गांधी ने अपनी 'गूंगी गुड़िया' की छवि तोड़ी

1975- न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।

 388 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

America में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब अमेरिका में होगा Visa Renewal

Sat Jun 24 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: America में काम करने वाले भारतीयों को बड़ी खुशखबरी मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जबरदस्त फैसला निकलकर आया है, जिससे हजारों भारतीयों को मदद मिलेगी। अमेरिका में बतौर प्रोफेशनल काम करने, खासकर आईटी सेक्टर में नौकरी करने के लिए भारतीयों को H1B […]

You May Like