Holi 2024: क्या आप जानते हैं Rang Barse आइकॉनिक सॉन्ग की कहानी?

Spread the love

Holi 2024: रंगों के त्योहार होली का लगभग सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और बॉलीवुड गानों पर नाच-गाकर खूब मस्ती करते हैं। लेकिन बॉलीवुड के एक गाने को बजाए बिना होली का त्योहार फीका लगता है। ये गाना है अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘सिलसिला’ का ‘रंग बरसे’ सॉन्ग है।

होली पर जब ये गाना बजता है तो हर किसी के पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं। सालों से इस सॉन्ग का मैजिक बरकरार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्लासिक सॉन्ग के पीछे की कहानी क्या है? आज आपको बताएंगे कि आखिर ‘रंग बरसे’ गाना कैस बना था?

फिल्म का गाना है ‘रंग बरसे’

दरअसल, यश चोपड़ा की शानदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ 1981 में आई थी। इस फिल्म के बेहद पॉपुलर सॉन्ग ‘रंग बरसे’ को अमिताभ बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और जया बच्चन पर फिल्माया गया था। 6 मिनट 6 सेकंड के आइकॉनिक सॉन्ग को खुद अमिताभ बच्चन ने गाया था और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने इसके लिरिक्स लिखे था।

कैस बना था ‘रंग बरसे’ गाना?

फिल्म क्रिटिक जयप्रकाश चौकसे ने बताया कि जब आरके स्टूडियों में ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी तो फिल्म इंडस्ट्री के सभी स्टार्स इस पार्टी में शामिल होते थे। इस दौरान ये कलाकार अपने टैलेंट को भी पेश करते थे। वहीं एक बार राजकपूर की इस फेमस होली पार्टी में बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। उस समय अमिताभ का करियर का ग्राफ काफी खराब चल रहा था उनकी 9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। पार्टी में राज कपूर ने अमिताभ से कहा कि आज कुछ अपना टैलेंट दिखाकर धमाल कर दो। इस पर अमिताभ ने बचपन से अपने पिता से सुने गाने रंग बरसे को पार्टी में सुनाया और फिर क्या था अमिताभ की आवाज का जादू यश चोपड़ा पर चल गया। इसके बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ को ‘सिलसिला’ में लिया और ‘रंग बरसे’ के लिरिक्स को एक्टर के पिता हरिवंश राय से लिखवाया। इसके बाद अमिताभ ने फिल्म में इस आइकॉनिक गाने को अपनी आवाज में गाया। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन ये गाना अमर हो गया।

यह भी पढ़ें:- Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म Bade Miyan Chote Miyan का इंतजार हुआ खत्म, सामने आई ट्रेलर रिलीज की तारीख

 127 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab Holi 2024: जानिए पंजाब में कैसे मनाया जाता है होली का त्यौहार ?

Sat Mar 23 , 2024
Spread the lovePunjab Holi 2024: होली का त्यौहार यूँ तो पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। हर धर्म, हर राज्य के लोग इसे अपने-अपने तरीकों से सेलिब्रेट करते है। वहीं, जब बात सेलिब्रेशन की हो तो साड्डा पंजाब किवे पीछे रह सकदा है। दरअसल, पंजाब का […]

You May Like