हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर के विलेन Alan Rickman का गूगल ने बनाया डूडल, 76वें जन्मदिन पर किए जा रहे हैं याद

Spread the love

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका  इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। गूगल के जरिये यूजर छोटी से लेकर हर बड़ी चीज की जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसे में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए गूगल किसी ना किसी खास शख्स या मौके से जुड़े दिन को डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है।

Image

गूगल ने आज 30 अप्रैल को हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और हैरी पॉटर फेम एलन रिकमैन के सम्मान में खास डूडल बनाया है। एलन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिआइसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर उन्हें एक डूडल समर्पित किया गया है।

A screenshot of Google Search page UI with today's Google Doodle for Alan Rickman, which is an illustration with his face in the center, in the position of 'o' of Google logo with the rest of the letters in the background. The doodle also has illustrations of leaves on top.

कौन हैं Alan Rickman

दुनिया के सबसे चहेते हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर सेवरेस स्नेप का किरदार निभाने वाले एलन रिकमैन (Alan Rickman) का जन्म 21 फरवरी 1946 को पश्चिमी लंदन में हुआ था। उन्होंने फिल्म डाई हार्ड में खलनायक हंस ग्रूबर के रूप में उनकी भूमिका सिनेमा के इतिहास में सबसे खतरनाक विलेन में से एक के रूप में गिना जाता है।

Image

एलन रिकमैन की उपलब्धि

1987 में 30 अप्रैल के ही दिन, एलन रिकमैन (Alan Rickman) ने लेस लाइजन्स डेंजरस में प्रदर्शन किया, जो एक ब्रॉडवे नाटक था जिसने उनके करियर को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसमें एंटी-हीरो ले वोकोमटे डी वालमोंट की भूमिका निभाई और यहां तक​​​​कि एक टोनी भी प्राप्त किया। उन्होंने अपने करियर के दौरान एक गोल्डन ग्लोब और एक एमी भी जीता और “बैडी” की भूमिका निभाने के लिए अपनी प्रतिष्ठा के बावजूद, उन्हें ट्रूली मैडली डीपली और लव, एक्चुअली जैसी फिल्मों में अधिक संवेदनशील भूमिकाओं के लिए भी सराहा गया।

Image

प्रोफेसर स्नेप के उनके असाधारण चित्रण ने उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्ध कर दिया। 2016 में जब एलन की अग्नाशय के कैंसर से मृत्यु हो गई, तो हैरी पॉटर के हर प्रशंसक का दिल टूट गया था। कई लोगों ने अभिनेता को श्रद्धांजलि के रूप में फिल्मों से उनकी लाइन ‘हमेशा’ का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें : Mann ki Baat : Selfie With Daughter अभियान चलाने वाले सुनील जगलान से पीएम ने की बात, बोले-यह ग्लोबल कैंपेन बन गया

 431 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब Twitter पर न्यूज पढ़ने के लिए भी देने होंगे पैसे, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

Sun Apr 30 , 2023
Spread the loveएलन मस्क ने एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार को बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि अब मीडिया पब्लिसर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमित मिलेगी। […]

You May Like