West Bengal के राज्यपाल सीवी आनंद को गृह मंत्रालय ने दी Z+ सिक्योरिटी, जानिए अहम वजह

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई खतरों की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ‘जेड प्लस’ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया है। सीवी आनंद बोस को देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ 

सेवानिवृत्त सिविल सेवक सीवी आनंद बोस ने बीते साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल बनने से पहले सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जांच समिति के सदस्य थे। सीवी आनंद बोस पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। सीवी आनंद बोस ने शिक्षा, वन और पर्यावरण, श्रम और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न मंत्रालयों में जिला कलेक्टर, प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है।

देश में पांच कैटेगरी में मिलती है सुरक्षा

बता दें कि खतरों का आकलन करने के बाद सुरक्षा श्रेणी को पांच समूहों में विभाजित किया जाता है। इनमें X, Y, Z, Z+, SPG और अन्य सुरक्षा होती हैं। ऐसी सुरक्षा VIPs और VVIPs, एथलीटों, मनोरंजन करने वालों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों के लिए होती है।

सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी

जेड प्लस केंद्रीय सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी में कुल 58 जवानों की तैनाती होती है। इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi में दोस्ती तोड़ने पर युवक ने लड़की को मारा चाकू, वारदात CCTV में हुई कैद

 299 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Air India के विमान में नशे में धुत शख्स ने महिला पर किया पेशाब, US से आ रही थी इंडिया

Wed Jan 4 , 2023
Spread the loveएयर इंडिया की फ्लाइट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक शख्स ने एक 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया. इस मामले में अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एयर इंडिया ने संज्ञान लिया है. DGCA […]

You May Like