Honeypreet ने 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर Ram Rahim संग काटा केक : लिखा- जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न होते…

Spread the love

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हनीप्रीत राम रहीम का हाथ पकड़कर केट काटते हुए नजर आ रही है. दरअसल, यह केक हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर काटा गया।

हनीप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीन शॉट, जिसमें उसके 10 लाख फॉलोअर दिख रहे हैं।

यूपी के बागपत जिले में बरनावा आश्रम पर हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ केक काटने के बाद राम रहीम ने हनीप्रीत को केक भी खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद हनीप्रीत ने कुछ अलग अंदाज में शुक्रिया भी किया. हनीप्रीत ने कहा, कैसे आपकी शुक्रिया करूं, शब्द नहीं है, यह जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं होती अगर पापा आप न होते।

HONEYPREET RAM RAHIM

राम रहीम को चौदह महीनों में चौथी बार परोल मिली है। बरवाना डेरे पर वह सत्संग का आयोजन कर रहा है। राम रहीम को इस बार 40 दिनों के लिए परोल मिली है। इंस्टाग्राम पर राम रहीम की रूहदी यानी रूह दीदी के दस लाख फॉलोअर हो गए हैं। बताते चलें कि अपनी पिछली परोल के वक्त राम रहीम ने हनीप्रीत को रूह दीदी नाम दिया था। हनीप्रीत इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव हैं।

उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में हनीप्रीत को केक खिलाता हुआ डेरा चीफ राम रहीम।

एक मिलियन फॉलोअर का जश्न मनाते हुए हनीप्रीत ने कहा, ‘मैं किस तरह से आपका शुक्रिया करूं, मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। जिंदगी इतनी खूबसूरत न होती अगर पापा आप न मिलते। इसी तरह से पापा हम आपकी दी हुई शिक्षाओं पर चलते रहें। उस वक्त मुझे आपकी रहमत पर फख्र होता है, जब लोग मुझे आपकी बेटी कहते हैं।’

यह भी पढ़ें : India Russia Arms Deal : दबाव के बावजूद रूस से रिकॉर्ड हथियार खरीद रहा है भारत

 287 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Viral हो रही बकरियां चराने वाली 14 साल की लड़की की तूफानी बल्लेबाजी, सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच शुरू? क्या बात है'

Tue Feb 14 , 2023
Spread the loveभारत में अब महिला आईपीएल भी खेला जाएगा। इसके लिए सोमवार को खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई। नीलामी में स्मृति मंधाना 3 करोड़ 40 लाख के साथ सबसे महंगी प्लेयर बनीं। हमारे देश में अब महिलाएं भी क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) […]

You May Like