‘609 से 2 नंबर पर कैसे पहुंचे अडाणी? अग्निवीर योजना के पीछे कौन? सरकार पर बरसे Rahul Gandhi

Spread the love

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, अग्निवीर योजना को सेना पर सरकार ने थोपने का काम किया. सेना इस योजना से परेशान है. युवाओं में इस योजना को लेकर डर है. अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई, किसान, ये शब्द राष्ट्रपति के अभिभाषण में थे ही नहीं. जनता कुछ कह रही है और राष्ट्रपति के अभिभाषण में इनका जिक्र तक नहीं है।

Image

उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हमने लोगों की बातें सुनीं और अपनी भी बात रखी. हमने यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों से बात की। उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही बड़े आरोप लगाए. जिसके बाद सदन का माहौल गर्मा गया और बीजेपी व कांग्रेस सांसदों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी शुरू हो गई. राहुल गांधी ने ऐसी क्या बातें कहीं, जिसे सुनकर बीजेपी सांसद तिलमिला उठे, आइए 5 प्वाइंट्स में समझते हैं।

1. 609 से 2 नंबर पर कैसे?

राहुल गांधी ने अडाणी की ग्रोथ का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पास सभी सबूत हैं मैं प्रूफ भी दूंगा. लेकिन गौतम अडाणी को जब डिफेंस क्षेत्र का जीरो अनुभव है तो उन्हें डिफेंस की कंपनियों का काम कैसे मिला. राहुल बोले मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से जादू शुरू हुआ है. 2014 में जो अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे वो आज 2 नंबर पर कैसे पहुंच गए.

2. एयरपोर्ट का काम कैसे मिला?

डिफेंस के बाद कांग्रेस नेता ने एयरपोर्ट का काम मिलने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, अडाणी का बिजनेस हर क्षेत्र में कैसे है. पहले अडाणी के जहाज में मोदी जाते थे पर अब मोदी के जहाज में अडाणी जाते हैं. राहुल ने पूछा, आखिर अडाणी को 6 एयरपोर्ट्स का काम कैसे मिला. अडाणी को ठेका दिलाने के लिए नियम तक बदले गए. दूसरी कंपनियों से छीनकर एयरपोर्ट अडानी को दिए गए.

3. फर्जी कंपनियां किसकी?

राहुल गांधी ने सदन में सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि ये शेल कंपनियों में हजारों करोड़ रुपए किसके हैं. ये फर्जी कंपनियां किसकी हैं पैसा किसका है. लोग पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी का अडाणी के साथ क्या रिश्ता है. पीएम मोदी ने इजरायरल जाने के बाद अडाणणी को ठेका दिया. कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया कि ये फर्जी कंपनियां करोड़ों रुपए भेज रही हैं. ये किसका पैसा है?

4. LIC-SBI का पैसा अडाणी को क्यों?

एलआईसी का पैसा अडाणी ग्रुप में लगे होने पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ‘एलआईसी का पैसा अडाणी को क्यों दिया गया है.’ SBI, PNB जैसे सरकारी बैंक अडाणी को पैसा दे रहे हैं।

5. पीएम मोदी से तीन सवाल

राहुल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरे तीन सवाल हैं. पहला- अडाणी पीएम मोदी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर साथ गए. दूसरा- आपने जिस देश का दौरा किया उसके कितने दिन बाद अडाणी उस देश के दौरे पर गए. तीसरा- पीएम मोदी के दौरे के बाद कितने देशों में अडाणी को ठेका मिला?

यह भी पढ़ें : UP रोडवेज के बसों में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ गया किराया?

 313 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रहा है सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन, कई सेलेब्स होंगे शामिल

Tue Feb 7 , 2023
Spread the loveइस साल की मोस्ट अवेटेड शादी आखिरकार होने वाली हैं। जी हां ये शादी किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के दो उम्दा स्टार्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हैं। सोमवार को मेहंदी की रस्म और संगीत नाइट के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार को […]

You May Like