पिछले एक साल में कितनी महंगी हुई CNG, क्या और भी हो सकती है महंगी?

Spread the love

 

देशभर में बहुत से लोगों ने पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी का भाव कम होने की वजह से कार में सीएनजी किट लगवाए थे। इसके बाद धीरे-धीरे सीएनजी कार किट कंपनी से ही फिट होकर आने लगी और लोगों के बीच CNG का क्रेज लगातार बढ़ता चला गया। अब जब देशभर में पेट्रोल के भाव ₹100 प्रति लीटर और सीएनजी की कीमत ₹80 प्रति किलो के आसपास है, लोगों को सीएनजी कार चलाना महंगा पड़ने लगा है।

केंद्र सरकार साल में दो बार नेचुरल गैस की कीमत में बदलाव करती है। इस बार नेचुरल गैस के भाव में करीब 100 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि धीरे-धीरे सीएनजी और पीएनजी की कीमत (CNG Price) में वृद्धि होती रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पिछले शनिवार को सीएनजी के भाव (CNG Price) में ₹2 प्रति किलो की वृद्धि की है। इससे पिछले हफ्ते में भी सीएनजी के भाव (CNG Price) ₹2 प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे। दिल्ली में सीएनजी की कीमत (CNG Price) करीब 75.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत (CNG Price) ₹78 प्रति किलो को पार कर गई है जबकि गुरुग्राम में सीएनजी का भाव ₹84 प्रति किलो पर पहुंच गया है। और लखनऊ में सीएनजी की कीमत 80.80 रूपये प्रति किलोग्राम है।

अगर पिछले 1 साल की बात करें तो सीएनजी के भाव (CNG Price) में करीब ₹32 प्रति किलो की वृद्धि हो चुकी है। इस साल मार्च से लेकर मई तक 13 बार सीएनजी के भाव (CNG Price) बढ़ गए हैं। इस हिसाब से जो लोग पेट्रोल कार की जगह सीएनजी कार पर शिफ्ट हो गए थे, उनके लिए अब सीएनजी कार चलाना भी सस्ता विकल्प नहीं रह गया है।

सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों को दोगुना से अधिक कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) कर दिया है। इसके बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में यह वृद्धि हुई है। सरकार द्वारा नेचुरल गैस के भाव में वृद्धि के बाद सीएनजी और पीएनजी के भाव बढ़ा दिए जाते हैं।

सीएनजी के भाव में एक साल में 32 रुपए की वृद्धि के बाद मुंबई और गुजरात में सीएनजी कार चलाने वाले लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा है कि आने वाले दिनों में सीएनजी के भाव (CNG Price) में और वृद्धि हो सकती है, इसलिए ग्राहक किसी राहत की उम्मीद ना करें।

 439 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 मई इतिहास : आज के ही दिन अमेरिका ने चांद पर पहुंचने का लक्ष्य रखा

Wed May 25 , 2022
Spread the loveआज ही के दिन यानि 25 मई को बहुत सी घटनाए प्रसिद्ध हुईं और इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं। […]

You May Like