आप देश में कितने बैंक एकाउंट खुलवा सकते हैं 1, 2 या 5? जानिए क्या कहता है RBI का नियम

Spread the love

कभी-न-कभी आप सभी के मन में यह प्रश्न आया होगा की एक आदमी कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। और अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं।

ये प्रश्न आम है क्योकि आज के समय में एक व्यक्ति के पास ही कई सेविंग अकाउंट होते हैं कई लोगों के तो एक ही बैंक में एक से अधिक बैंक अकाउंट होते है जिससे Account Holder को डर बना रहता है एक व्यक्ति का बैंक में कितने अकाउंट होने चाहिए और सेविंग अकॉउंट में कितना पैसा रख सकते है जिससे कोई परेशानी न हो जाये।

इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि क्या देश में बैंक अकाउंट खोलने की कोई लिमिट है? या भारत में आप अधिकतम कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं?

ज्यादातर लोगों के पास 3 से 4 सेविंग्स अकाउंट होते हैं, वहीं कुछ लोग इससे ज्यादा बैंकों में अकाउंट रखते हैं। भारत में बैंक अकाउंट खुलवाने की कोई लिमिट नहीं है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया भारत का केंद्रीय बैंक है और यही बाकी सभी बैंकों के लिए नियमों का निर्धारण करता है। रिज़र्व बैंक ने बैंक खातों की संख्या पर कोई भी लिमिट तय नहीं की है। आप जितने चाहें बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

मल्टीपल अकाउंट ऐसे करें मैनेज

यदि आप कई बैंकों में अपने अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट्स से लेन-देन चालू रखना पड़ेगा। लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहने पर बैंक आपका अकाउंट क्लोज कर सकता है। इसलिए आपको अपने सभी अकाउंट्स को यूज करते रहना पड़ेगा। हालांकि, बहुत सारे बैंक अकाउंट खोलते समय आपको कई बातों को ध्यान में रखने की जरूरत पड़ती है।

मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा

वर्तमान में लगभग सभी बैंकों में सैलेरी अकाउंट को छोड़कर सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि आपको अपने बैंक खाते में एक मिनिमम बैलेंस हमेशा रखना पड़ेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बैंक खाते से चार्ज काटा जाएगा। अगर चार्ज कटने के बाद भी आप मिनिमम अकाउंट को मेन्टेन नहीं करते तो आपका बैंक अकाउंट नेगेटिव में चला जाता है। ऐसे में आपको मिनिमम बैलेंस को लेकर सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी। इस तरह से आप बैंक अकाउंट मैनेज कर सकते हैं।

बैंक को मिलता है ज्यादा अकाउंट से फायदा

बैंकों को ज्यादा अकाउंट्स से काफ़ी फायदा मिलता है। हर बैंक मैसेज भेजने के लिए हर महीने एक अमाउंट चार्ज करता है। आपको बैंक अकाउंट मेंटेन करने की भी एक कॉस्ट देनी होती है। वहीं बैंक के डेबिट कार्ड के लिए भी एक सालाना फीस देनी पड़ती है। ऐसे में आपको जितने बैंक अकाउंट की जरूरत है उतने ही खुलवाने चाहिए।

यह भी पढ़ें : निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही भारी बारिश से धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, हुआ 15 फीट गड्ढा, लखनऊ जा रही कार गिरी

 343 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jharkhand के दुमका में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने सो रही लड़की को पेट्रोल डालकर जलाया, जबरदस्ती करना चाहता था शादी

Fri Oct 7 , 2022
Spread the loveझारखंड के दुमका से एकतरफा प्यार में हैवानियत की घटना सामने आई है। दुमका में एक लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस घटना में लड़की बुरी तरह से जल चुकी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर […]

You May Like