5G के पहले चरण में मिलेगी 600 mbps की स्पीड, कम्प्यूटर की तरह आपका 5G फोन करेगा काम

Spread the love

मोबाइल ग्राहकों को 5G पेश किये जाने के चरण में 600 मेगाबिट प्रति सेकंड की गति मिलेगी। ऐसी उम्मीद है कि इसमें हैंडसेट यानी मोबाइल फोन ऐप तक पहुंचने और ‘डाटा प्रोसेसिंग’ में ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि पेशेवर कंप्यूटर करते हैं। उद्योग विशेषज्ञों ने यह कहा है।

5G
5G

रिलायंस जियो ने चार शहरों…दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों तथा भारती एयरटेल ने आठ शहरों…दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5G हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिये 5जी सेवाएं शुरू की हैं।

Jio and Airtel Could Launch 5G Today

हालांकि इन सभी शहरों के लोग केवल 5G हैंडसेट से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सिम कार्ड चेंज करने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसी सिम पर 5G सर्विस एक्टिव हो जाएगा।

रिलायंस जियो का कहना है कि यूजर्स बीटा ट्रायल के तहत 5G सर्विस का लाभ तबतक लेते रहेंगे, जबतक किसी शहर का नेटवर्क कवरेज काफी हद तक पूरा नहीं हो जाता है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 1 GBPS तक असीमित 5G डेटा देने का वादा किया है। ऐसे में एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस स्‍तर की गति मोबाइल स्‍टेशनों के करीब उपलब्‍ध होगी।

What are the differences between 4G and 5G - RF Page

इरिक्‍सन हेड ऑफ नेटवर्क शॉल्‍यूशन, स्‍टेटजिग नेटवर्क ईवोलुवेशन, साउथ ईस्‍ट एशिया, ओशिनिया और भारत, थियावसेंग एनजी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि 5G के लॉन्च चरण के दौरान 600 mbps (मेगाबिट प्रति सेकंड) तक देने की उम्मीद है, क्योंकि नेटवर्क पर ट्रैफ़िक कम होगा। हालांकि पूरी तरह रोल आउट के बाद यह 200-300 mbps की सीमा में बना रहेगा।

इसका मतलब है कि दो घंटे की हाई डेफिनिशन मूवी, जो आम तौर पर लगभग 6 जीबी की होती है, 1 मिनट 25 सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है और 4K मूवी लगभग 3 मिनट में 600 एमबीपीएस की शीर्ष गति से डाउनलोड की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Thailand के चाइल्ड केयर फैसिलिटी सेंटर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 34 की मौत

 505 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेदांता हॉस्पिटल ने जारी किया Mulayam Singh Yadav का हेल्थ बुलेटिन, जानिए अब ऐसी है हालत

Thu Oct 6 , 2022
Spread the loveगुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल ने आज हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी करते हुए यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल का कहना है कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। […]

You May Like