Wrestlers Protest: ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर…, रैली के दौरान बृजभूषण सिंह का शायराना अंदाज

Spread the love

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यूपी के गोंडा में एक मेगा रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने लगे आरोपों पर खुलकर कुछ नहीं बोला लेकिन इशारों, इशारों में बहुत कुछ कहा।

Wrestlers Protest: गले लगाया-नाभि पर हाथ रखा, गलत तरीके से छुआ; बृजभूषण सिंह पर FIR में कैसे-कैसे आरोप, जानें

इस दौरान बृजभूषण सिंह का शायराना अंदाज में दिखे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शायरी पेश करते हुए कहा, “कभी अश्क, कभी गम तो कभी जहर पिया जाता है। तब जाकर जमाने में जिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर मुझको याद किया जाता है। इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है।”

कांग्रेस पर भी किया वार

तो वहीं रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर भी वार किया। उन्होंने कहा, “हम समीक्षा करते है तो पाते हैं, हमने क्या खोया क्या पाया। आजादी की प्रक्रिया में बंटवारे का घाव मिला। बंटवारे से उबरे ही थे कि पाकिस्तान ने कबायली के रूप में हमलाकर दिया। 78 हजार वर्ग किमी जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्जे में हमारे देश की है जो कांग्रेस के समय हुई। जब नेहरू जी पीएम थे।”

उन्होंने आगे कहा, “62 में चीन ने हमला किया और 33 हजार वर्ग किमी जमीन उसके कब्जे में है। 71 में 92 हजार पाक के सैनिकों को हमारे देश ने बंदी बनाया था लेकिन अगर मजबूत भारत होता तो पाक से हमारी जमीन वापस हो गई होती। 75 में जब आपातकाल लगा तो लोकतंत्र की हत्या हुई। सिक्खों का कत्लेआम भी कांग्रेस के शासन काल में हुआ।”

बजभूषण सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “राम जन्मभूमि मामले में फैसला रोकने के लिए वकीलों की फौज खड़ी की, आतंकियों की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का ताला खुलवाया गया। उरी ने पुलवामा में सैनिकों की हत्या के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब कांग्रेस ने सबूत मांगे। कोविड की वैक्सीन बनाने के दौरान भी इन्होंने सवाल उठाए।”

यह भी पढ़ें : http://‘राम सिया राम’ गाने में Adipurush के मेकर्स पर उठने लगे सवाल, क्या हुई गलती ?

 224 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

G-20 Varanasi: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में अनुसूचित जाति बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता

Sun Jun 11 , 2023
Spread the loveG-20 Varanasi: G-20 सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। विदेश मंत्री रविवार को दोपहर में G-20 सम्मेलन में […]

You May Like