Palmistry: अगर आपके हाथ में है ये रेखा, तो जरूर मिलती है सरकारी नौकरी

Spread the love

Palmistry: हाथों की रेखाओं में व्यक्ति के जीवन के कई राज छुपे होते हैं। यह रेखा समय-समय पर बदलती रहती है। लेकिन अनुभवी ज्योतिषी हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगा सकते हैं। हाथ की कुछ रेखाएं व्यक्ति के करियर, बिजनेस और यहां तक ​​कि उसे किसी क्षेत्र में नौकरी मिलेगी या बिजनेस, ये भी बता सकती हैं। हममें से कई लोग सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते हैं। यहां तक ​​कि उनके परिवार के सदस्य भी उन्हें सरकारी नौकरियों के लिए पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद वह कोशिश विफल हो जाती है।

17 Interesting Facts About Palm Reading

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखा देखकर पहले ही पता चल जाता है कि व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। यहां जानिए हाथ की कौन सी रेखाएं और स्थितियां सरकारी नौकरी का संकेत देती हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत हो और उस पर बिना किसी रुकावट के सीधी रेखा हो तो उस जातक को सरकारी नौकरी मिलने की अच्छी संभावना होती है।

यदि हाथ की सूर्य रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर निकली हुई हो तो व्यक्ति उच्च प्रशासनिक पद प्राप्त कर सकता है। सूर्य रेखा से बृहस्पति पर्वत तक शाखा का निकलना अत्यंत दुर्लभ है। लेकिन ऐसे में वह जातक सरकारी नौकरी में शीर्ष स्थान पर होता है। साथ ही ये जीवन में खूब सफलता भी हासिल करते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत त्रिकोण की आकृति बनाता है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिल सकता है। पुनः यदि किसी जातक के हाथ में भाग्य रेखा से शाखा रेखा निकलकर बृहस्पति पर्वत की ओर जाए तो उस जातक को सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना होती है।

शास्त्रों के अनुसार, यदि भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटती हुई गुरु और शनि पर्वतों के बीच से गुजरती है, तो उन्हें सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु और सूर्य पर्वत हो तो वह बहुत सारे टोटकों और टोटकों से भरा होता है। ऐसे जातक को 30 वर्ष की आयु के अंदर सरकारी नौकरी मिल जाती है। जिस व्यक्ति के हाथ की प्रभाव रेखा जीवन रेखा बनकर सूर्य पर्वत की ओर बढ़ रही हो, वह व्यक्ति सरकारी नौकरी में खूब तरक्की कर सकता है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि भाग्य रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर मुड़ जाए तो जातक अपने जीवन में नित नई ऊंचाइयों को छू सकता है। इन जातकों का जीवन असाधारण सफलता और समृद्धि से भरा होता है। इसके अलावा यदि गुरु रेखा पर कोई खड़ी रेखा हो तो जातक को सरकारी नौकरी में उच्च पद मिल सकता है।

 200 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी में खुलेगा सौगातों का पिटारा, PM Modi वाराणसी को देंगे स्टेडियम

Sat Sep 23 , 2023
Spread the lovePM Modi Varanasi Visit: आज शनिवार को यूपी के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित करीब 12 पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं और स्टेडियम का उद्घाटन […]

You May Like