Long Nails: नाखूनों को बढ़ाना है, तो करें ये काम

Spread the love

Long Nails:  हर महिला चाहती है कि उसके भी लंबे और खूबसूरत नाखून रहें। हाथों की खूबसूरती में लंबे और सुंदर नाखून भी बहुत महत्व रखते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जितना ध्याथन अपने चेहरे का रखती हैं उतना ही ध्याहन अपने नाखूनों का भी रखें। खासतौर पर अगर आपके नाखून पतले और कमजोर हैं, तो आपको उनकी एक्सनट्रा केयर करने की जरूरत है।

हर महिला और लड़की का शौक होता है। इन नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाकर हर कोई अपने लंबे नाखूनों को फ्लॉन्ट करता है। नाखून अगर लंबे हो, तो खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, लेकिन कई बार कुछ लड़कियों की शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ते ही नहीं है, ऐसे में उनकी लंबे नाखूनों को फ्लॉन्ट करने की इच्छा अधूरी रह जाती है, लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना कर लंबे और खूबसूरत नाखून पा सकती हैं। इससे आपके नाखून लंबे भी होंगे और टूटेंगे भी नहीं।

विटामिन-सी

अगर आपके नाखून पतले और नरम हो कर टूट रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके शरीर में विटामिन-सी की कमी है। इसके लिए आपको विटामिन-सी युक्त आहार को तो अपनी डाइट में शामिल करना ही है, साथ ही आपको अपने नाखूनों की देखभाल में भी विटामिन-सी को शामिल करना है। इसके लिए आप नेल केयर रूटीन में विटामिन-सी ऑयल और ऑरेंज जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके नाखूनों में मजबूती के साथ-साथ चमक भी आ जाएगी।

नींबू का रस

नींबू का रस नाखूनों पर रगड़ने से इसका पीलापन तो दूर होता है, साथ ही नाखून तेजी से बढ़ते हैं। इसके लिए आप कॉटन की मदद से नाखूनों पर नींबू का रस लगा सकते हैं।

संतरे का रस

संतरे का रस लगाने से भी नाखून बढ़ते हैं। इसके लिए आप संतरे का रस निकालकर इसे नाखूनों पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा रोजाना करने से नाखून बढ़ने लगते हैं।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने UP में फाइनल किया गठबंधन, जानें किसको मिली कौन सी सीट

 91 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pawan Singh: पवन सिंह का ऐलान नहीं लड़ पाऊंगा चुनाव, जानें क्या है वजह

Sun Mar 3 , 2024
Spread the lovePawan Singh : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान होना अबी बाकी है। लेकिन इसे पहले राजनीति पार्टियां चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। बता दे कि बीजेपी ने चुनाव की […]

You May Like