आईएफएफआई के जूरी हेड और इस्राइल फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया प्रोपोगेंडा फिल्म

Spread the love

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस वर्ष सफलता के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़े। मगर, साथ ही फिल्म विवादों में भी खूब रही। हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आज आखिरी दिन भी यह फिल्म चर्चा में रही। दरअसल, जूरी के हेड ने इस फिल्म पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं, जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। साथ ही उन्होंने इसे ‘भद्दी’ फिल्म भी कहा है। फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी की दौरान लैपिड ने यह बात कही। इस दौरान  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।

See the source image

नादव लैपिड ने फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई है। नादव लैपिड ने फिल्म की आलोचना करते हुए यह तक कह दिया यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ प्रचार के लिए थी। नादव ने कहा, ‘इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक वल्गर फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है।’

बता दें कि गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नादव लैपिड इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में वह फिल्म की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि ‘फेस्टिवल में फिल्म को लेकर अपनी यह फीलिंग्स साझा करते हुए वह पूरी तरह सहज हैं।’

See the source image

अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे सितारों से सजी विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भी अच्छा कारोबार किया था। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्यचार को दिखाया गया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद इसमें दिखाई गई घटनाओं के तथ्यों को लेकर पहले भी सवाल उठे थे। अब नादव लैपिड ने बड़ा बयान दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि विवेक अग्निहोत्री इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

 

 338 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी में 75 घंटे का चलेगा स्वच्छता अभियान, एक दिसंबर से होगी शुरुआत

Tue Nov 29 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उनकी टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अब स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंर्तगत ‘प्रतिबद्ध:  75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान 1 दिसंबर से शुरू किए जाने […]

You May Like