IIT मद्रास में तोड़े अब तक के रिकॉर्ड, अब तक सबसे अधिक प्रिप्लेसमेंट ऑफर

Spread the love

आईआईटी मद्रास के छात्रों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड साल शैक्षणिक सत्र  2022- 23 के दौरान अब तक कुल 323 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट से पहले ही जॉब के ऑफर मिल चुके हैं। जबकि यही आंकड़ा पिछले साल करीब 231 तक रहा था। संस्थान ने बताया कि इस साल हमें अब तक सर्वाधिक प्रिप्लेसमेंट ऑफर है।

आईआईटी मद्रास के छात्रों को 13 नंवबर साल 2022 तक कुल 333 प्रि प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं। जोकि साल 2021-22 में मिले 231 ऑफर से कहीं ज्यादा है। प्रिप्लेसमेंट ऑफर में अभी और वृद्धि देखने को मिलेगी।

IIT Madras computer science courses now available to the public | Education  - Hindustan Times

1 दिसंबर 2022 से कैंपस प्लेसमेंट शुरू किए जाएंगे। सबसे ज्यादा कालक्म से 19, हनीवेल से 19 माइक्रोसॉफ्ट से 17, गोल्डमैन सैक्स 15, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स 14 और ओरेकल से 13 ऑफर शामिल है।

संस्थान के मुताबिक प्रि प्लेसमेंट में आईआईटी मद्रास के अच्छे प्रदर्शन के पीछे, उनका बहुत मजबूत इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को कंपनियों में इंटर्नशिप करने की सुविधा दी जाती है जो बाद में प्रिप्लेसमेंट ऑफर में बदल जाती है। इंटर्नशिप के दौरान छात्र व छात्राएं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से इंटर्नशिप को जॉब ऑफर में बदल लेते हैं

आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सत्यम सलाहकार (प्लेसमेंट) ने बताया कि हम  पीपीओ में हो रही वृद्धि को देखकर हम सभी बेहद खुश हैं। इंटर्नशिप के जरिए कंपनियां छात्रों का आकंलन लर लेती है और फिर इंटर्नशिप खत्म होने से पहले ही छात्रों को अच्छी से अच्छी फ्रीप्लेसमेंट ऑफर देने की कोशिश करती है जिसे छात्र भी स्वीकार कर कंपनी के साथ लंबे समय के लिए जुड़ जाना पसंद करते हैं।

आईआईटी मद्रास में कैंपस प्लेसमेंट में इंटर्नशिप की भूमिका प्रोफेसर मुरुगावेल सलाहकार (इंटर्नशिप) ने बताया कि, इंटर्नशिप के दौरान छात्र अपने अब तक सीखे हुए गए कौशल का कंपनियों के सामने प्रदर्शन करते हैं । जिसे देखकर कंपनियां भी बेहद खुश होती है। इंटर्नशिप के जरिए आईआईटी मद्रास के छात्रों को अधिक से अधिक प्रिप्लेसमेंट ऑफर मिलते जा रहे हैं।

 294 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AAP नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में VIP ट्रीटमेंट, जेल अधीक्षक सस्पेंड; जांच के आदेश जारी

Mon Nov 14 , 2022
Spread the loveदिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि अजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरती है। इस मामले में आगे की जांच के आदेश दिये गये हैंं। दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीआईपी […]

You May Like