Jharkhand के गढ़वा के एक विद्यालय में बहुसंख्यक मुस्लिमों ने कराया प्रार्थना में बदलाव, हाथ जोड़ने से भी किया मना

Spread the love

Jharkhand : रोज स्कूल की शुरूआत दया कर दान भक्ति.. जैसे प्रार्थना गीत से होती है। लेकिन धर्म के नाम पर बखेड़ा करने वाले लोग स्कूल में वर्षों  से चली आ रही प्रार्थना को भी सांप्रदायिकता का रंग देने लगे हैं। झारखंड के गढ़वा में बहुसंख्यक आबादी वाले लोग मनमानी पर उतर आए हैं।

प्राथमिक विद्यालय सर्रा में प्रार्थना करते हुए बच्चे - YouTube

झारखंड के गढ़वा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरवाडीह स्थित उत्क्रमित विद्यालय में धर्म के नाम पर एक नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इलाके में बहुसंख्यक आबादी वाले मुस्लिमों ने मनमानी करने की कोशिश की है। यहां के मुस्लिम समाज के लोगों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने स्कूल में केवल इसलिए प्रार्थना बदलवा दी क्योंकि यहां इस्लाम मानने वालों की आबादी ज्यादा है। बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा है कि इतना तुष्टीकरण अच्छा नहीं है।

केंद्रीय विद्यालय की प्रार्थना पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी विचार  - Constitution bench of Supreme Court will discuss on central school prayer

मुस्लिमों की आबादी है ज्यादा इसलिए नियम भी हों उनके अनुरूप –

Jharkhand : स्कूल में कई साल से से बच्चे क्लास शुरू होने से पहले एक ही प्रार्थना करते आ रहे थे। आरोप है कि इलाके के मुस्लिम समाज के लोगों ने मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक युगेश राम पर दबाव बनाकर प्रार्थना बदलने को कहा है। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर अल्पसंख्यक समाज की आबादी 75 प्रतिशत है, इसलिए नियम भी उनके अनुरूप ही बनने चाहिए।

Prayer used to resonate in schools, now children are forgetting | कभी  स्कूलों में गूंजा करती थी प्रार्थना, अब भूलते जा रहे बच्चे | Patrika News

 

मुस्लिम समाज के लोगों के दबाव के कारण प्रधानाध्यापक को स्कूल में वर्षों से चली आ रही प्रार्थना को बंद करना पड़ा। अब यहां ‘दया कर दान विद्या का..’ प्रार्थना को बंद करवाकर ‘तू ही राम है, तू रहीम है..’ प्रार्थना शुरू कराना पड़ा। इतना ही नहीं प्रार्थना के दौरान बच्चों को हाथ जोड़ने से भी मना करा दिया गया है।

हिमाचल: स्कूलों में फिर शुरू होगी प्रार्थना सभा, बायोमीट्रिक मशीन पर लगेगी  हाजिरी | Himachal: Prayer meeting will start again in schools, attendance  will be on biometric machine

Jharkhand : प्रधानाध्यापक की ओर से इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सूचना देकर यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी 75 प्रतिशत आबादी का हवाला देकर अपने कहे अनुसार नियमों के संचालन का दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi पर फेक न्यूज चलाने वाले एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

गढ़वा के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने स्वीकार किया है कि विद्यालय में प्रार्थना सभा को अपने हिसाब से कराने को लेकर स्कूल के शिक्षकों को मजबूर किये जाने की सूचना मिली है। इसकी जांच करायी जाएगी। सरकारी आदेश की अवहेलना करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

Jharkhand : इधर, कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी ने बताया कि उन्हें भी स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस तरह के विवाद की जानकारी मिली है। वे विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों को बैठक कर इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे और हर हाल में गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Film KAALI की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

 529 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aditya Chopra की नई फिल्म में एक बार फिर साथ नजर आएंगे शाहरुख और सलमान, एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी फिल्म

Tue Jul 5 , 2022
Spread the loveAditya Chopra : दर्शक लंबे समय से सलमान खान और शाहरुख खान को फिल्म में एक साथ देखना चाहते थे। 1995 में जब इन्हें करण अर्जुन फिल्म में देखा गया था तब इनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर बहुत पसंद किया गया था। इसके बाद इन दोनों बॉलीवुड […]

You May Like