अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में BJP ने पिता-पुत्रों को पार्टी से निकाला, आरोपी के रिजॉर्ट में भीड़ ने लगाई आग

Spread the love

उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिसेप्शिनस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Murder Case) की हत्या के बाद मामले में कई नए पहलू सामने आए हैं। अंकिता का शव SDRF ने चीला नहर से बरामद कर लिया गया है। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का पोस्टमार्टम किया गया। एम्स के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित थे।

अंकिता भंडारी हत्याकांड केस के मुख्य ​आरोपी पुलकित आर्य के रिजाॅर्ट में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी। इसी के साथ सीएम धामी (CM Dhami) ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए।

अब खबर आ रही है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपित पुलकित आर्य के बड़े भाई, अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही अंकित और उनके पिता को भाजपा से निकाल दिया गया है।

Image

पुलकित आर्य के इस जघन्य वारदात में शामिल होने की घटना सामने आने के बाद, हरिद्वार निवासी उसके परिवार का सियासी दखल चर्चाओं में आ गया था। पुलकित के पिता विनोद आर्य, पूर्व में दर्जाधारी रह चुके हैं, जबकि उसका बड़ा भाई अंकित ओबीसी आयोग में उपाध्यक्ष था।

अंकित की नियुक्ति इसी साल चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले सात जनवरी को गई थी। लेकिन इस मामले में पुलकित आर्य की भूमिका सामने आने के बाद सरकार और संगठन पर कार्यवाही का दबाव बढ़ गया था। इसी क्रम में सरकार ने अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है। इसी के साथ भाजपा ने भी अंकित आर्य और विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया है।

एम्स पहुंची भाजपा विधायक रेनू बिष्ट को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों के बीच में से विधायक बिष्ट को निकाला।

 373 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1 अक्टूबर को देश में शुरु होगी 5G मोबाइल सेवा, पीएम मोदी करेंगे लान्च- प्रगति मैदान में होगा आयोजन

Sat Sep 24 , 2022
Spread the lovePM नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सर्विस लॉन्च करेंगे। सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, PM मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस […]

You May Like