Lucknow के दुबग्गा में प्रेमी ने युवती को चौथी मंजिल से नीचे फेंका- हुई मौत, धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव

Spread the love

राजधानी के दुबग्गा में युवक ने युवती को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार है। पीड़ित पक्ष ने मामले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोप है कि सुफियान ने चौथी मंजिल से 18 साल की परिचित युवती निधि गुप्ता को धक्का दे दिया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से परिजन युवती को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सुफियान और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस ने सुफियान के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछतछ में जुटी है। युवती की मां का आरोप है कि सुफियान काफी दिनों से मृतका को परेशान कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक निधि गुप्ता (19) का सूफियान से प्रेम संबंध था। कुछ दिन पहले सूफियान ने उसे मोबाइल दिया था। यह बात मंगलवार को परिजन को पता चल गई। इसकी शिकायत करने जब वे सूफियान के घर पहुंचे, तो दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई।

यह है पूरा मामला

परिवारजन ने निधि से फोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उसे अक्सर छेड़छाड़ करता है। आरोपित ने ही निधि को जबरन फोन दिया था और मतांतरण का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पाकर निधि के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लाक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालाें ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

युवती को छत पर लेकर गया था आरोप‍ित

इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथे तल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल पर छानबीन की गई है।

शादी के लिए धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव

मृतका की मां के मुताबिक डूडा कॉलोनी में रहने वाला सुफियान काफी दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह उससे धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत सुफियान के पिता से भी गई थी, लेकिन परिजनों ने कोई एक्शन नहीं लिया।

अक्‍सर करता था परेशान

पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित अक्सर निधि काे परेशान करता था। कई बिंदुओं पर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। लक्ष्मी की मां की तहरीर पर हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में दबिश दे रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लक्ष्मी ने बताया कि निधि (19 ) ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी। वह पास के ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया क‍ि आरोप‍ित नशा भी करता था।

यह भी पढ़ें : History of 16 November : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 403 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धा से भी खौफनाक है देहरादून का यह हत्याकांड, पत्नी की हत्या कर शव के किए थे 72 टुकड़े

Wed Nov 16 , 2022
Spread the loveदिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। खबरों के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और जंगल में फेंक दिए, लेकिन प्यार, तकरार और शरीर के कई टुकड़े करने का यह मामला नया नहीं है। 12 साल पहले देहरादून में […]

You May Like