Ground Breaking Ceremony 3.0 में CM योगी ने कहा 25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Spread the love

Ground Breaking Ceremony 3.0 : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने सफलता पूर्वक 8 साल पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की 2.0 की पारी शुरू हो चुकी है। आज तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और  उन्होंने 80 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास भी किया।

Image

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ रुपए की लागत से नई परियोजनाओं को बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 1400 से अधिक योजनाओं में डाटा, आईटी, कृषि, हथकरघा, एमएसएमई आदि परियोजनाओं में 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। यूपी सरकार ने पांच वर्ष में पीएम मोदी के मंत्र को ही अंगीकार किया है। पीएम के मंत्र रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्मर के मंत्र पर चल कर पांच वर्ष में यूपी छठी से दूसरी अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ा है।

Image

उद्यमियों को हर तरह का संरक्षण देगी सरकार –

Ground Breaking Ceremony 3.0 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से कहाकि, यूपी में उद्यमियों को हर तरह का सरकार संरक्षण देगी। उन्होंने उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए सरकार पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भी दिया। सीएम योगी ने कहाकि, यूपी में निवेश फ्रेंडली माहौल दिया गया। 400 अनुपयोगी नियम खत्म कर दिया गया है। 500 से ज्यादा सुधार किया। 5 लाख को सरकारी नौकरी दी। 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य यूपी होगा। गाउंड बेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी ने कहाकि, पिछले चार वर्ष में हमने तीन लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतारे हैं।

Image

मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि, हमने परंपरागत उद्यम को ओडीओपी के माध्यम से बढ़ाया। आज हम इस क्षेत्र से बड़ा निर्यात पूरी दुनिया में कर रहे है। 40 विभागों के 1400 कम्पलायेन्स समाप्त कर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया। योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर कर निवेश फ्रेंड्ली माहौल बनाया। 7 लाख परम्परागत उद्यमियों को मुख्यधारा से जोड़ा।

यह भी पढ़ें : Azamgarh लाेकसभा सीट के लिए वोट मांग रहे निरहुआ, भोजपुरी स्टार का पोस्टर हो रहा वायरल

Image

Ground Breaking Ceremony 3.0 : सीएम योगी ने कहा कि, बुंदेलखंड आजादी के बाद से जल के लिए तरसता था। दो प्रमुख नोड झांसी व चित्रकूट में बन रहा है। बुंदेलखंड में जून तक बन जाएगी। हर घर जल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को आगे बढ़ा रहे हैं। वर्तमान में पांच एक्सप्रेस वे पर एक साथ काम हो रहा है। लखनऊ में ब्रोह्मोस, भारत डायनिमिक्स झांसी, आरआरटीएस दिल्ली मेरठ के बीच प्रगति पर है।

 470 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kanpur में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद शहर में पथराव, फायरिंग एवं बमबाजी

Fri Jun 3 , 2022
Spread the loveKanpur : एक तरफ जहां कानपुर में देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भी पहुंचे हुए थे वहीं दूसरी तरफ कानपुर के ही शहर में हिंसा शुरू हो गई। आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद […]

You May Like