Israel में बेंजामिन नेतन्‍याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया तो नाराज हुई जनता, सड़कों पर PM के खिलाफ भड़का विरोध प्रदर्शन

Spread the love

इस साल सरकार बनाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए सत्ता संभालना डेढ़ी खीर साबित हो रहा है और इजरायल लगातार विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के रक्षा मंत्री को अचानक बर्खास्त करने के फैसले के बाद इजरायल में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ज्यूडिशियल ओवरहाल को चुनौती देने के रक्षा मंत्री के फैसले के बाद उन्हें सरकार से अचानक बर्खास्त कर दिया गया और प्रधानमंत्री बेंजामिन की काफी आलोचना की जा रही है।

Image

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त करने के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. न्यूयॉर्क में इजराइल के महावाणिज्यदूत ने गैलेंट की बर्खास्तगी के विरोध में इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नेतन्याहू सरकार की सेवा नहीं कर सकते. वहीं रविवार देर रात प्रदर्शनकारियों का हुजूम तेल अवीव की सड़कों पर उतर आया।

Image

लोगों ने लोकतंत्र के समर्थन में नारे लगाए और सड़कों और पुलों को ब्लॉक कर दिया जिसमें आयलोन हाईवे भी शामिल है जो देश का एक प्रमुख इंट्रासिटी फ्रीवे है.  यरुशलम में, नेतन्याहू के घर के पास, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी इजराइली संसद की तरफ बढ़ गए।

गैलेंट ने की योजना को टालने की अपील

बता दें गैलेंट ने न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने की अपील की थी जिसके बाद रविवार को, नेतन्याहू ने गैलेंट को बर्खास्त कर दिया।

Image

गैलेंट ने कहा था कि वह चिंतित हैं कि न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन करने की योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है. उन्होंने एक टेलीविजन संदेश में कहा, इस समय, हमारे देश की खातिर, मैं कोई भी जोखिम लेने और कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

सरकार के फैसले की विपक्ष ने भी की आलोचना

गैलेंट देश की अदालती व्यवस्था को खत्म करने की विवादास्पद योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले कैबिनेट के पहले सदस्य बन गए हैं. निकाले जाने के बाद, उन्होंने ट्वीट किया, ‘इजराइल की सुरक्षा की स्थिति हमेशा हमेशा मेरे जीवन का मिशन रही है और आगे भी रहेगी.’ न्यायिक सुधारों का विरोध करने पर एक मंत्री को बर्खास्त करने के फैसले की विपक्ष ने भी आलोचना की।

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey का परिवार पहुंचा वाराणसी, मौत से पहले कमरे में यह शख्स 17 मिनट तक था आकांक्षा दुबे के साथ

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अलीबाबा के फाउंडर Jack Ma की हुई चीन वापसी, स्कूल के छात्रों से की ChatGPT पर चर्चा

Mon Mar 27 , 2023
Spread the loveई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एक बार फिर चीन वापस आ गए हैं। एक साल से भी लंबे समय तक वह चीन से बाहर ही थे और अब चीन लौटकर उन्होंने हांग्जो शहर के एक स्कूल का दौरा किया। इस […]

You May Like