Karnataka में दलित महिला ने टंकी से पिया पानी तो गौमूत्र से ‘पवित्र’ किया गया टैंक

Spread the love

कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर जिले (Chamarajanagar district) में कुछ ऊंची जाति के ग्रामीणों द्वारा कथित रूप से एक दलित (Dalit) महिला के सार्वजनिक टैंक से पीने के पानी को निकालने के बाद टैंक को गोमूत्र से शुद्ध किया। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

दलित महिला ने टंकी से पिया पानी तो गौमूत्र से 'पवित्र' किया गया टैंक

पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हेगगोटोरा गांव (Heggatora village) में हुई जहां लिंगायत समुदाय  (Lingayat community) के लोग कथित तौर पर दलित महिला की हरकत से भड़क गए थे। घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसकी काफी आलोचना हो रही थी। घटना के बाद चामराजनगर ग्रामीण पुलिस ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन अधिनियम 2015 की धारा 3 (1) (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

दलित महिला के ज़रिए टंकी से पानी पीने के बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो वो गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने उस टंकी का सारा पानी निकाल दिया। फिर उन्होने गौमूत्र से ‘पवित्र’ किया. इस बारे में स्थानीय क्षेत्राधिकारी तहसीलदार बासवराज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह गौमूत्र के साथ था।

एक खबर के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कुछ अन्य अफसरों के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे. इसके अलावा तहसीलदार बासवराज ने कहा कि उस दलित महिला का पता लगाया जा रहा है. अगर वो शिकायत करती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में कई टैंक हैं जिन पर लिखा है कि हर कोई वहां से पानी पी सकता है।

बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. देश के कई राज्यों से इस तरह की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में राजस्थान में इससे भी भयानक खबर आई थी. यहां जोधपुर में एक दलित शख्स पर तीन लोगों ने सरिया से हमला कर दिया था. इस हमले में दलित शख्स की मौत हो गई थी. इस विवाद के पीछे बताया गया था कि युवक का पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 के मेजबान देश कतर की लगातार क्यों हो रही है आलोचना?

 286 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of November 22 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Tue Nov 22 , 2022
Spread the loveHistory of November 22 : 22 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – सन 1943 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान को हराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और चीनी शासक च्यांग काई शेक के बीच मंत्रणा हुई। अमेरिका के रिचमंड हिल्स में 1950 में […]

You May Like