Maharashtra में शिवसैनिकों ने सड़कों पर उतरकर की तोड़फोड़, लागू हुई धारा 144, बालासाहेब के नाम पर हो सकता है एकशिंदे के नए गुट का नाम

Spread the love

Maharashtra : आज एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायक 58 वर्षीय तानाजी शिंदे के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई है। साथ ही उनके कारोबार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। एक न्यूज एजेंसी ने घटना का वीडियो जारी किया है, जिसमें शिव सैनिक ऑफिस में बुरी तरह से तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

संजय राउत की धमकी के बाद सड़कों पर उपद्रवी 'सेना', बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़

संजय राउत के बयान के बाद शिव सैनिकों के सड़कों पर उतर कर बवाल की आशंका के बीच महाराष्ट्र पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया था। लेकिन अब महाराष्ट्र  में शिवसैनिकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। हंगामें को देखते हुए मुंबई और ठाणे में धारा 144 लगा दी गई है।

तो बीजेपी के बड़े-बड़े सूरमाओं को देश छोड़ भागना होगा', राउत की चुनौती -  After ED notice to his wife, Raut hits out at BJP - Maharashtra AajTak

Maharashtra : उधर असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे समूह की बैठक चल रही है। बैठक में आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों की माने तो बागियों ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के हुई बैठक में अपने गुट का नाम भी तय कर लिया है।

Maharashtra Political Crisis Updates: उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर परिवार  सहित मातोश्री पहुंचे, क्या अब मान जाएंगे एकनाथ शिंदे -  maharashtra-political-crisis-live-updates-shiv ...

शिवसेना -बालासाहेब ठाकरे के नाम पर हो सकता है शिंदे के नए पार्टी का ऐलान –

शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे नाम के इस बागी गुट का आज शाम चार बजे तक औपचारिक ऐलान होने की संभावना है। इस बात को खुद बागी नेता दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने भी कुछ निजी चैनलों से बातचीत में कहा है। खबर यह भी है कि शिवसेना (Shivsena) के चुनाव चिन्ह को भी छीनने की तैयारी शिंदे गुट की तरफ से की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं एकनाथ शिंदे? जिसे शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया, अब कैसे बचेगी महा विकास अघाड़ी की सरकार

Maharashtra : शिवसेना नेता संजय मोरे ने सीधे धमकी देते हुए कहा, “हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना होगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

संजय राउत ने कहा अगर शिवसैनिक सड़कों पर उतरे तो आग लग जायेगी –

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने पर धमकी भरा बयान दिया। उन्होंने एकनाथ शिंदे के पत्र पर जवाब देते हुए कहा, “आप विधायक हैं, इसलिए आपको सुरक्षा दी गई है। आपके परिवार के सदस्यों को समान सुरक्षा नहीं दी जा सकती है।”

संजय राउत बोले- राज ठाकरे को लाउडस्पीकर से सिर्फ इसलिए परेशानी, क्योंकि  उनके भाई उद्धव सीएम हैं - Sanjay Raut slams Raj Thackeray for sharing old  clips of Balasaheb expressing ...

संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र के बाहर आप चील हैं। लेकिन लोगों का धैर्य कमजोर होता जा रहा है। अभी शिव सैनिक सड़कों पर नहीं उतरे हैं। ऐसा हुआ तो सड़कों पर आग लग जाएगी।”

शिवसेना एमपी संजय राउत की पत्नी को ED का समन, PMC बैंक घोटाले में पूछताछ के  लिए बुलाया - ED summons to shiv Sena MP Sanjay Rauts wife PMC Bank Scam  Case -

Maharashtra : मालूम हो कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने ‘दुर्भावनापूर्ण तरीके से 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस’ लिए जाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।’

Eknath Shinde | नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को भविष्य में मुख्यमंत्री  बनाने की मांग को लेकर चर्चा में है लगा बैनर | Navabharat (नवभारत)

पुणे पुलिस के पीआरओ ने कहा कि तानाजी सावंत के कार्यालय में राजनीतिक संकट और तोड़फोड़ के बीच पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : संजय राउत ने कहा – विधानसभा हो सकती है भंग, एकनाथ शिंदे का पार्टी छोड़ना आसान नहीं

Maharashtra : वहीं, मुंबई पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे।

eknath shinde: भावी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे! ठाण्यातील बॅनर्समुळे राजकीय  चर्चेला उधाण - shiv sena leader eknath shinde projected as future cm  maharashtra on birthday posters in thane ...

वहीं, अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री से विधायक के परिवार वालों के लिए सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा, “मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं।”

navneet rana: Hanuman Chalisa row: Won't arrest MP Navneet Rana and her  husband till June 9, Mumbai police tell court - The Economic Times

यह भी पढ़ें : Eknath Shinde ने उद्धव को लिखी चिट्ठी में कहा – पिछले 2.5 सालों से CM हाउस ‘वर्षा’ के दरवाजे शिवसेना विधायकों के लिए थे बंद

 406 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akasa Air जुलाई के अंत में भरेगी पहली उड़ान, जानें कब से मिलेगा टिकट

Sat Jun 25 , 2022
Spread the loveAkasa Air : हाल ही में मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) को अमेरिका की बोइंग कंपनी से पहला 737 मैक्स विमान मिला था। अब खबर आ रही है कि शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश […]

You May Like